score Card

सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र, लक्ष्‍मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग की

भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपनी मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

नई दिल्ली। भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपनी मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखे गए पत्र भी सांझा किया है।

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है। हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब हैं। क्यों?

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा।

केजरीवाल ने पत्र में आगे लिखा, एक प्रेस वार्ता करके मैंने सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की। तब से सामान्य जन का इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए।

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहेगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर रहेगी तो इससे पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना जाता है और गणेश जी सभी परेशानियों को दूर करते हैं। इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए।

calender
28 October 2022, 04:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag