'22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में ले लिया', राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
बीकानेर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मात्र 22 मिनट में दिया. इस कार्रवाई में आतंकवादियों के कई ठिकानों को नष्ट किया गया. मोदी ने सेना की सराहना की और देशवासियों की एकता पर बल दिया. उन्होंने देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया, एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया, छात्रों से संवाद किया और करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को यह जानकारी दी कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले का जवाब महज 22 मिनट के भीतर दे दिया था. उन्होंने कहा कि यह जवाब "ऑपरेशन सिंदूर" के माध्यम से दिया गया, जो एक सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी.
आतंक के अड्डों पर सीधा वार
प्रधानमंत्री मोदी ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को जब हमारे जवानों पर हमला हुआ, तब हमने 22 मिनट में आतंकवाद के नौ बड़े अड्डों को तबाह कर दिया. यह पूरी दुनिया के लिए संदेश था कि भारत अब चुप नहीं बैठता.”
इस जवाबी हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया.
'मेरी रगों में खून नहीं, सिंदूर उबलता है'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब किसी बहन का सिंदूर उजड़ता है, जब जवानों की शहादत होती है, तो मेरी रगों में खून नहीं, सिंदूर उबलता है.” उनका यह बयान भावनात्मक भी था और साथ ही यह देशवासियों को यह विश्वास दिलाने वाला भी था कि भारत अब किसी भी आतंकी चुनौती का कठोर जवाब देने के लिए तैयार है.
'भारत एकजुट होकर आतंक का मुकाबला करेगा'
मोदी ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल सेना की नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की है. उन्होंने कहा, “गोलियों ने देश को नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल को घायल किया है. लेकिन भारत अब केवल सहता नहीं है, अब भारत आतंकवाद के गढ़ में घुसकर जवाब देता है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेना को पूरी छूट दी गई थी, और उन्होंने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.
देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बीकानेर से मुंबई तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
करणी माता मंदिर में पूजा
प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक स्टेशन पर उपस्थित स्कूली छात्रों से संवाद किया, जहां उन्होंने उन्हें शिक्षा, राष्ट्र सेवा और तकनीकी नवाचार पर प्रेरणादायक बातें कहीं. इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की. यह मंदिर बीकानेर क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रमुख केंद्र है.


