score Card

'दिल्ली की जीत हमारी है, अगली बारी तुम्हारी है...', दिल्ली जीत के बाद बीजेपी ने किसे दी चेतावनी, CM को लग सकती हैं मिर्ची

बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद शनिवार शाम ममता बनर्जी को चेतावनी दी – “देखो, अगली बारी तुम्हारी है.” बीजेपी की जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, अधिकारी ने खुशी जाहिर की, “दिल्ली की जीत हमारी है… 2026 में बंगाल की बारी है.”

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी जीत के रथ पर सवार है. हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद से ही कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया है. अब बीजेपी की नजर अन्य राज्यों पर है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली जीत ने उन राज्यों के नेता में कॉन्फिडेंस ला दिया है जहां सालों से भाजपा सत्ता से बाहर है. बंगाल भी उन्ही राज्यों में से एक है. बंगाल के बीजेपी नेता ने दिल्ली जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दे दी है.

बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद शनिवार शाम ममता बनर्जी को चेतावनी दी – “देखो, अगली बारी तुम्हारी है.” बीजेपी की जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, अधिकारी ने खुशी जाहिर की, “दिल्ली की जीत हमारी है… 2026 में बंगाल की बारी है.”

एक अन्य वरिष्ठ बंगाल बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने भी इसी तरह की चेतावनी दी उन्होंने “बंगाल के लोग भी अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देंगे.” दोनों नेताओं ने दिल्ली में बंगाली समुदाय का धन्यवाद भी किया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया या आम आदमी पार्टी को, जिसे ममता बनर्जी का समर्थन प्राप्त था.

बीजेपी की प्रचंड जीत

बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराकर 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतीं, जो 2020 के चुनाव में जीती गई आठ सीटों और 2015 में जीती गई तीन सीटों से काफी अधिक है. आज की हार में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया ने भी अपनी व्यक्तिगत सीटें गंवा दीं.

कब होगा बंगाल में चुनाव

बंगाल बीजेपी नेताओं की चेतावनी अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले बंगाल चुनाव से पहले आई है और यह बीजेपी की ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने की दृढ़ता को दर्शाती है, जो पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी के लिए एक कांटा बनी हुई है.

ममता बनर्जी ने तृणमूल को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के खिलाफ तीन प्रमुख चुनावों में जीत दिलाई है. इसमें 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव और 2021 का बंगाल चुनाव शामिल. तृणमूल ने 2021 के कोलकाता स्थानीय निकाय चुनावों में भी बीजेपी को लगभग साफ कर दिया.

बंगाल में BJP का बढ़ा कॉन्फिडेंस

2019 के संघीय चुनाव में, तृणमूल ने बीजेपी पर चार सीटों की जीत दर्ज की. पांच साल बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई और बीजेपी को और पीछे छोड़ते हुए 29 सीटें जीतीं, जिससे 17 सीटों का अंतर खुल गया. बीच में, बीजेपी को 2021 के राज्य चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा.
 

calender
09 February 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag