score Card

'अगर भारत ने कदम उठाया तो...', तनाव के बीच बौखलाए इशाक डार की नई गीदड़भभकी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक डिप्टी पीएम इशाक डार ने भारत पर झूठे आरोप लगाए. साथ ही, चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई कदम उठाया, तो पाकिस्तान आत्मरक्षा में जवाब देगा.

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच अब पड़ोसी देश की ओर से भड़काऊ बयानों की बौछार शुरू हो गई है. सीमा पार से लगातार हो रही गोलीबारी और उकसावे की हरकतों के बीच अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने एक बार फिर भारत पर झूठे आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. इशाक डार ने पहलगाम की हालिया घटना को लेकर भारत पर ‘राजनीतिक नरेटिव’ गढ़ने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत ने कोई कदम उठाया, तो पाकिस्तान आत्मरक्षा में कार्रवाई करेगा.

इशाक डार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति का पक्षधर है, लेकिन भारत नैरो पॉलिटिकल गेम के लिए स्थिति को बिगाड़ रहा है.

'राजनीतिक ड्रामा' रचने का आरोप

इशाक डार ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो भारत के अपने चुनावी एजेंडे से ध्यान हटाने की कोशिश है. भारत बिना किसी प्रमाण के पाकिस्तान पर आरोप मढ़ रहा है. ये सब एक राजनीतिक रणनीति है जिससे घरेलू असंतोष को छिपाया जा सके. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर अब तक संयम बरता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांतिपूर्ण प्रयासों की पहल की है.

'45 देशों से की बातचीत'

इशाक डार ने कहा कि उन्होंने बीते कुछ दिनों में दर्जनों राष्ट्राध्यक्षों और करीब 45 देशों के राजदूतों से पाकिस्तान का पक्ष रखा है. हमारी कोशिश है कि क्षेत्र में शांति बनी रहे, लेकिन अगर भारत कुछ करता है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. पाक डिप्टी पीएम ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि हम अपनी जमीन को किसी भी आतंकी गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है इसे जानबूझकर तैयार किया गया हो ताकि मौजूदा ट्रीटी को बदला जा सके. उन्होंने ये भी जोड़ा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय संधियों का सम्मान करता है और अब तक भड़काऊ जैसा कोई कदम नहीं उठाया है.

'भारत ने कार्रवाई की तो देंगे जवाब'

इशाक डार ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में ये स्पष्ट कर दिया गया है कि हम पहला हमला नहीं करेंगे, लेकिन अगर भारत ने कोई कार्रवाई की, तो आत्मरक्षा में कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि रूस के प्रधानमंत्री को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है.

'भारतीय वायुसेना को खदेड़ा' – बड़ा दावा

इशाक डार ने दावा किया कि 29 और 30 अप्रैल की रात भारतीय वायुसेना ने हरकत की कोशिश की, लेकिन हमारी एयरफोर्स ने उन्हें पीछे धकेल दिया. उन्होंने कहा कि भारत को युद्ध के बजाय जरूरी संसाधनों को साझा करने की दिशा में काम करना चाहिए.

calender
05 May 2025, 02:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag