score Card

'भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरने वाला, हर आतंकी हमले का मिलेगा करारा जवाब', कानपुर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब एटम बम की धमकियों से नहीं डरता और हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा. उन्होंने आतंक के खिलाफ तीन स्पष्ट सूत्र बताए और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. पीएम ने कहा कि अब पाकिस्तान के State और Non-State एक्टर को एक ही नजर से देखा जाएगा, और दुश्मन कहीं भी छिपा हो, उसे खत्म किया जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद 30 जून को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब एटम बम की गीदड़ धमकियों से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी फैसला एटम बम की धमकी से नहीं होगा. 

तीन सूत्र तय किए गए

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी किसी धोखे में न रहे, हर आतकंवादी हमले का करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं. 

1. भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी.
2. भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा.

3.आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा.

ब्रह्मोस ने दुश्मन के घर में घुसकर मचाई तबाही

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने मेड इन इंडिया की ताकत देखी है. हमारी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ने मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत देखी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है. अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा.

मोदी ने कहा कि ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था. हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरुरी है ही. ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरुरी है, इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया.

ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता 'उत्तर प्रदेश'

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि ये पूरे यूपी के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे. वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं. यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है. ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है-उत्तर प्रदेश.

पीएम मोदी ने कहा कि जो infrastructure, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी metro cities में होती हैं… वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं. कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों,  मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं.

calender
30 May 2025, 03:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag