Video: एयरपोर्ट पर टिकट लिए खड़ा दिखा कंगारू, लोग बोले – 'इतना क्यूट है, इसे चढ़ा लो प्लीज'
Kangaroo airport Video: इंटरनेट पर एक कंगारू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर फ्लाइट टिकट लेकर बोर्डिंग गेट पर खड़ा नजर आता है. देखने में यह सीन इतना असली लगता है कि लोग हैरान रह गए, लेकिन सच्चाई सामने आने पर सभी दंग रह गए. ये प्यारा नजारा दरअसल AI का कमाल है.

Kangaroo airport Video: अब एयरपोर्ट पर सिर्फ सेलिब्रिटीज या इंफ्लुएंसर्स ही नहीं, एक अनोखा यात्री भी सुर्खियां बटोर रहा है. ये कोई इंसान नहीं, बल्कि एक प्यारा-सा कंगारू है, जो हाथ में फ्लाइट टिकट लेकर बोर्डिंग गेट पर शांति से खड़ा नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं – "उसे अंदर जाने दो!"
यह वीडियो इतना असली लगता है कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाए. कंगारू की मुद्रा, उसके हाथ में टिकट और पीछे दिखता व्यस्त एयरपोर्ट का नजारा सब कुछ बिल्कुल रियल लगता है. लेकिन बाद में पता चलता है कि यह पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल है.
हाथ में टिकट लिए खड़ा दिखा कंगारू
इस वायरल क्लिप में एक महिला एयरलाइन स्टाफ से बहस करती दिखती है, जबकि उसके बगल में कंगारू बिना किसी शोर-शराबे के बिल्कुल शांत खड़ा रहता है. ऐसा प्रतीत होता है जैसे महिला इस अनोखे यात्री को फ्लाइट में चढ़ाने की कोशिश कर रही हो. इंटरनेट यूज़र्स इस 'संयमी' कंगारू से बेहद प्रभावित हैं और लगातार एक ही बात कह रहे हैं – उसे अंदर जाने दो.
AI क्रिएटिड है वीडियो
इस वीडियो को देखकर लाखों लोग भ्रमित हो गए. कंगारू के हाव-भाव और पूरे सीन की सच्चाई जानकर यूज़र्स हैरान रह गए. दरअसल, यह दृश्य वास्तविक नहीं है. इसे AI की मदद से तैयार किया गया है, और इसकी रचनात्मकता ने सबको चौंका दिया है.
यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पेज Infinite Unreality पर सबसे पहले शेयर किया गया, जो AI बेस्ड रील्स और कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है. पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा था – "नो कंगारूस ऑन प्लेन", जिससे और भी भ्रम की स्थिति बनी रही.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने पूछा, "क्या ये असली है या AI?", तो कुछ ने जल्द ही इसकी सच्चाई उजागर कर दी. हालांकि वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद क्यूट और मजेदार बताया.


