score Card

IPL 2025: सुयश शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुआ PBKS का यह खिलाड़ी, भड़की गर्लफ्रेंड ने दी गाली...सोशल मीडिया पर Video वायरल

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और टीम 101 रन पर सिमट गई. स्टोइनिस की आउट होने पर एक विदेशी महिला ने नाराजगी जताई, जिसका वीडियो वायरल हुआ. आरसीबी ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. पंजाब को क्वालीफायर-2 में फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा, लेकिन बल्लेबाजी में सुधार जरूरी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही. मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए, जिससे दर्शकों में निराशा और गुस्सा साफ देखा जा सकता था. टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी अपनी टीम के प्रदर्शन से दुखी नजर आईं. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस की छोटी सी पारी ने थोड़ी देर के लिए टीम और फैंस में उम्मीद की किरण जगाई, लेकिन उनकी विकेट गिरने के साथ ही सब कुछ खत्म हो गया.

गैरजिम्मेदाराना शॉट से भड़की गर्लफ्रेंड

जब स्टोइनिस एक गैर-जिम्मेदार शॉट खेलते हुए बोल्ड हुए, तो स्टेडियम में बैठी एक विदेशी महिला दर्शक ने नाराजगी जाहिर की. उसका गुस्सा इस कदर था कि वह गाली देती नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस महिला को स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, लेकिन पुष्टि की गई है कि वह Sarah Czarnuch, स्टोइनिस की असली गर्लफ्रेंड नहीं थीं. हालांकि, वह उन्हीं सीटों पर बैठी थीं, जहां पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों की पत्नियां और परिवारजन मौजूद थे.

शुरुआत से ही बिखरी पंजाब की पारी

पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत से ही टीम दबाव में नजर आई. पॉवरप्ले के भीतर ही प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), जोश इंग्लिस (4) और श्रेयस अय्यर जैसे अहम विकेट गिर गए. 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 38/4 था, जो उनकी कमजोर शुरुआत को दर्शाता है. इसके बाद स्टोइनिस ने जिम्मेदारी उठाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे वे भी दबाव में आ गए.

सुयश शर्मा ने बदल दिया मैच का रुख

मैच का निर्णायक मोड़ 11वें ओवर में आया, जब सुयश शर्मा ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक लिए. उन्होंने पहले शशांक सिंह और मुशीर खान को आउट किया, फिर उसी ओवर में स्टोइनिस को भी बोल्ड कर दिया. स्टोइनिस गेंद को सही तरह से पढ़ नहीं पाए और बाउंड्री मारने की कोशिश में अपनी विकेट गंवा बैठे. यह विकेट 78 रन के स्कोर पर गिरा और यह टीम का आठवां झटका था. स्टोइनिस की विकेट के बाद टीम बिखर सी गई.

महज 14.1 ओवर में 101 पर ऑलआउट

पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में मात्र 101 रन पर सिमट गई. यह स्कोर किसी बड़े मुकाबले के लिए कतई पर्याप्त नहीं था और इससे फैंस में मायूसी का माहौल बन गया. दर्शकों को उम्मीद थी कि क्वालीफायर में टीम कुछ विशेष प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

आरसीबी की धमाकेदार जीत

वहीं दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस आसान लक्ष्य को बगैर किसी दिक्कत के हासिल कर लिया. उन्होंने मात्र 10 ओवरों में 102 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की. यह जीत न केवल निर्णायक थी, बल्कि आत्मविश्वास से भरी भी थी. आरसीबी के ओपनर्स ने तेज शुरुआत दी और विपक्षी गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया.

पंजाब को एक और मौका

इस शानदार जीत के साथ आरसीबी ने 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. उन्हें क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां उनका सामना एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा. यदि पंजाब उस मुकाबले में जीतती है, तो फाइनल में पहुंच सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

स्टोइनिस के आउट होने के बाद जिस महिला ने गुस्से में आकर प्रतिक्रिया दी, वह इंटरनेट पर चर्चित हो गई हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने उसे स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड बताया, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह सिर्फ एक दर्शक थीं, जो खिलाड़ियों के परिवार वालों के साथ बैठी थीं. यह वाकया दिखाता है कि कैसे क्रिकेट में भावनाएं ऊफान पर होती हैं और कैसे दर्शकों की प्रतिक्रिया कभी-कभी वायरल खबर बन जाती है.

क्या पंजाब वापसी कर पाएगा?

अब सवाल यह है कि क्या पंजाब किंग्स अपने अगले मुकाबले में दमदार वापसी कर पाएगा? टीम के पास एक और मौका जरूर है, लेकिन उसे अपने बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता लानी होगी. अगर फिर से टॉप ऑर्डर विफल हुआ, तो फाइनल की राह कठिन हो जाएगी.

Topics

calender
30 May 2025, 03:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag