'प्राण जाए पर वचन न जाए', बिहार की धरती से आतंक के खात्मे पर बोले पीएम मोदी
बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की लड़ाई हर उस दुश्मन से है जो देश की शांति को चुनौती देता है. चाहे वो सीमा पार छिपे आतंकी हों या देश के अंदर छिपे गद्दार, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. ये नया भारत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को बिहार के काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकी घटनाओं और भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो वादा उन्होंने बिहार की धरती से किया था, उसे अब पूरा करके लौटे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को भारत ने खंडहर में बदल दिया है और ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की ताकत दिखा दी है.
प्रधानमंत्री ने भावुक अंदाज में कहा, “जब पहलगाम में हमला हुआ, तब निर्दोष नागरिकों का खून बहाया गया. मैं उसी समय बिहार आया था और बिहार की धरती से देश को वादा किया था कि जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा है, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे. आज मैं बिहार वासियों के सामने सिर ऊंचा करके खड़ा हूं, क्योंकि वो वादा मैंने निभाया है.”
“ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ एक तीर”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है और यह देश के दुश्मनों को चेतावनी है. उन्होंने कहा, “जो ताकत ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई गई, वो हमारे तरकश का केवल एक तीर था. भारत की असली ताकत अभी देखनी बाकी है. आतंकवाद का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे उसके बिल से खींचकर कुचलेगा.”
“बीएसएफ का पराक्रम दुनिया ने देखा”
प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की बहादुरी को भी सलाम किया. उन्होंने कहा, “दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में BSF का अभूतपूर्व पराक्रम देखा है. हमारी सीमाएं अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं. मैं बिहार के हर उस युवा को नमन करता हूं जो देश की रक्षा के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहाने को तैयार रहता है.”
“नक्सलवाद का भी सफाया कर दिया”
पीएम मोदी ने नक्सलवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सासाराम, कैमूर और आसपास के इलाके कभी नक्सलवाद से त्रस्त थे. “इन इलाकों में अब शांति है. जिन लोगों को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं था, उन्हें हमने उनके किए की सजा दी है. विकास का रास्ता तब ही खुलता है जब इलाके में शांति हो.”
“आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी”
अंत में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब न कभी रुकी है, न रुकेगी. “हम न केवल सीमापार बैठे गुनहगारों से लड़ रहे हैं, बल्कि देश के भीतर छिपे दुश्मनों से भी कोई नरमी नहीं बरतेंगे.”


