score Card

'गर्दन के बदले गर्दन', असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, जानें क्या कहा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को चेतावनी दी कि यदि उसने भारत के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सिलीगुड़ी कॉरिडोर (चिकन नेक) को निशाना बनाया, तो भारत बांग्लादेश के दो संवेदनशील गलियारों को लक्ष्य बनाएगा. यह बयान चीन द्वारा बांग्लादेश में एयरबेस पुनर्जीवन में सहायता और मोहम्मद यूनुस के भड़काऊ बयान के संदर्भ में आया. सरमा ने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उसने भारत के चिकन नेक पर हमला किया, तो भारत भी बांग्लादेश के दो संवेदनशील गलियारों पर हमला करेगा. यह बयान बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस द्वारा चीन से बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के एयरबेस को पुनर्जीवित करने में मदद की अपील करने के बाद आया है, जो भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर से केवल 100 किमी दूर स्थित है. 

चिकन नेक: भारत के लिए सामरिक महत्व

सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे 'चिकन नेक' कहा जाता है, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ने वाली एक संकरी भूमि पट्टी है, जिसकी चौड़ाई सबसे संकरे हिस्से में केवल 22 किलोमीटर है. यह कॉरिडोर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से होकर गुजरता है और इसकी सीमा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन से मिलती है. इसलिए, यह क्षेत्र भारत के लिए सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.

बांग्लादेश के दो चिकन नेक

बांग्लादेश के पास भी दो संवेदनशील गलियारे हैं, जिन्हें 'चिकन नेक' कहा जाता है. पहला गलियारा दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम से बांग्लादेश के चटगांव उपजिला तक फैला हुआ है, जिसकी लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है. दूसरा गलियारा मेघालय के गारो हिल्स से पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर तक फैला हुआ है, जिसकी लंबाई लगभग 90 किलोमीटर है. यदि इन गलियारों को अवरुद्ध कर दिया जाए, तो बांग्लादेश का चटगांव बंदरगाह और रंगपुर डिवीजन मुख्य भूमि से कट जाएंगे, जो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर संकट का कारण बन सकता है.

हिमंत सरमा की कड़ी चेतावनी

हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को चेतावनी दी कि यदि उसने भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर हमला किया, तो भारत बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेगा. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक चिकन नेक है, लेकिन बांग्लादेश के पास दो चिकन नेक हैं. यदि बांग्लादेश हमारे चिकन नेक पर हमला करता है, तो हम बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सैन्य ताकत को ऑपरेशन सिंदूर से देखा जा सकता है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.

चीन की भूमिका पर चिंता

हिमंत सरमा ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश की तथाकथित अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस द्वारा दिया गया वह बयान "अपमानजनक एवं घोर निंदनीय" है, जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को जमीन से घिरा बताया और बांग्लादेश को उनकी समुद्री पहुंच का संरक्षक बताया. उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस के ऐसे भड़काऊ बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि ये बयान गहन रणनीतिक विचारों और दीर्घकालिक एजेंडे को दर्शाते हैं. 
 

calender
22 May 2025, 05:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag