score Card

'राजीव गांधी दो बार फेल हुए'- मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

Rajiv Gandhi education controversy: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कैंब्रिज विश्वविद्यालय और लंदन के इंपीरियल कॉलेज में परीक्षा में असफल हुए थे. भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, जबकि कांग्रेस नेताओं ने इसे गैरजरूरी विवाद करार देते हुए राजीव गांधी की उपलब्धियों पर जोर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rajiv Gandhi education controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कैंब्रिज विश्वविद्यालय और लंदन के इंपीरियल कॉलेज में अपनी परीक्षाओं में असफल रहे थे. भाजपा ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, जबकि कांग्रेस नेताओं ने इस दावे का बचाव करते हुए राजीव गांधी की उपलब्धियों पर जोर दिया.

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को साझा करते हुए सवाल उठाया कि एक अकादमिक रूप से असफल व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी की उपलब्धियों का आकलन उनकी शिक्षा से नहीं, बल्कि उनके प्रधानमंत्री काल में किए गए कार्यों से किया जाना चाहिए.

भाजपा नेता ने शेयर किया वीडिया

भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा साझा किए गए वीडियो में मणिशंकर अय्यर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राजीव गांधी, जो एयरलाइन पायलट थे, दो बार परीक्षा में असफल हुए थे. उन्होंने कहा, "इंदिरा जी का नाम तो हर कोई जानता है. जब राजीव प्रधानमंत्री बने, तो मैंने सोचा - वह एक एयरलाइन पायलट हैं और दो बार असफल हो चुके हैं."

इसके बाद उन्होंने कहा कि कैंब्रिज में असफल होना मुश्किल होता है, क्योंकि विश्वविद्यालय छात्रों को पास कराने की पूरी कोशिश करता है. उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ कैंब्रिज में पढ़ाई की थी. वे वहां फेल हो गए थे और फिर लंदन के इंपीरियल कॉलेज में भी असफल रहे."

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि असफलता कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कार्यों से व्यक्ति की क्षमता आंकी जानी चाहिए. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "सबसे अच्छे लोग भी कभी-कभी असफल हो जाते हैं, लेकिन राजनीति में वे असफल नहीं हुए. जब उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला, तो उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं."

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित मालवीय को चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की आदत है. उन्होंने कहा, "सवाल यह नहीं है कि राजीव गांधी पास हुए या फेल, बल्कि यह है कि प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कैसा रहा. उनके काम का विश्लेषण किया जाना चाहिए."

राजीव गांधी की शैक्षणिक पृष्ठभूमि

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, राजीव गांधी ने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज में अध्ययन किया, लेकिन बाद में लंदन के इंपीरियल कॉलेज चले गए, जहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया था कि उनकी पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी.

इंग्लैंड से लौटने के बाद, उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा पास की और एक कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया. इसके बाद वे इंडियन एयरलाइंस में पायलट बने. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, वे भारत के प्रधानमंत्री बने और अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए.

मणिशंकर अय्यर ने दी सफाई

इस पूरे विवाद के बाद, मणिशंकर अय्यर ने सफाई देते हुए कहा कि राजीव गांधी ने स्वयं अपनी शैक्षणिक असफलताओं को कभी नहीं छिपाया. उन्होंने कहा, "मैंने 45 साल पहले राजीव गांधी को यह कहते सुना था कि वे कैंब्रिज में फेल हो गए थे और बाद में इंपीरियल कॉलेज में भी असफल रहे. उन्होंने इस बारे में कभी पाखंड नहीं किया."

calender
06 March 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag