'आजकल लोग जननायक का टैग चोरी करने में लगे हैं, लेकिन असली...', पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज
Bihar elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 62,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया, शिक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण की योजनाएं बताईं और छात्रों के लिए ब्याज-मुक्त लोन व दोगुनी स्कॉलरशिप की घोषणा की.

Bihar elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार को बड़ी सौगातें देते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने सीधे नाम लिए बिना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग 'जननायक' की पहचान चुराने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने असली जननायक, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया और उनके नाम पर बनी कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया.
बिहार को 62,000 करोड़ की सौगात
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने युवाओं को केंद्र में रखते हुए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें पीएम-सेतु (प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार योग्यता परिवर्तन उन्नत आईटीआई के जरिये) योजना भी शामिल है. इस योजना पर 60,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके तहत 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को “हब एंड स्पोक” मॉडल पर उन्नत किया जाएगा. इस मॉडल में 200 “हब आईटीआई” और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगी.
विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को “जननायक” का दर्जा किसी ट्रोल टीम ने नहीं दिया, बल्कि बिहार की जनता ने उन्हें उनके कार्यों के आधार पर यह सम्मान दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग इस पहचान को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे सजग रहें ताकि किसी तरह “जननायक” का सम्मान छीना न जा सके.
कर्पूरी ठाकुर के योगदान को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन समाज सेवा और शिक्षा के उत्थान के लिए समर्पित रहा. वे चाहते थे कि समाज का सबसे कमजोर तबका भी आगे बढ़े. उनके नाम पर बनी स्किल यूनिवर्सिटी युवाओं के सपनों को पूरा करने का एक मजबूत माध्यम साबित होगी.
बिहार के शिक्षा ढांचे को मजबूत करने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने पर जोर दे रही है. उन्होंने बताया कि आईआईटी पटना में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है, वहीं एनआईटी पटना का बीटा कैंपस भी छात्रों के लिए शुरू किया गया है. इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में भी नए इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है.
छात्रों के लिए बड़ी राहत
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि नीतीश सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की आर्थिक दिक्कतों को कम कर रही है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कॉलरशिप राशि को 1,800 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये किया गया है. यह कदम राज्य के लाखों छात्रों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.


