score Card

'हित वचन नहीं तूने माना...याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा', भारतीय नौसेना का यह वीडियो देख थर-थर कांपेगा पाकिस्तान

भारतीय नौसेना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में समुद्री ताकत का अद्भुत प्रदर्शन दिखाया गया है. पनडुब्बियों, युद्धपोतों और मिसाइलों के जरिए भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह न सिर्फ शांति का रक्षक है, बल्कि जरूरत पड़ने पर घातक वार भी कर सकता है. यह वीडियो केवल अभ्यास नहीं, बल्कि दुश्मनों को चेतावनी है. जनता ने इसे देखकर गर्व व्यक्त किया है और नौसेना की आत्मनिर्भरता की सराहना की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नौसेना के तेवर और कलेवर दोनों देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखकर दुश्मन देश थर-थर कांपने लगेगा. वीडियो में देश की समुद्री शक्ति का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है जो हर भारतीय के रोंगटे खड़े कर दे. इस वीडियो में पनडुब्बियों से लेकर युद्धपोतों और मिसाइल दागने वाले सिस्टम तक, सब कुछ ऐसा नजर आ रहा है जैसे भारत यह संदेश दे रहा हो कि हम न सिर्फ शांति के रक्षक हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर विनाश का रास्ता भी जानते हैं.

भारतीय नौसेना का उग्र रूप

इस वीडियो में सबसे पहले नजर आती है पानी की गहराइयों से उभरती एक विशाल पनडुब्बी. जैसे ही वह सतह पर आती है, उसके ऊपर तैनात जवानों की गतिविधियां और हथियारों का सजग प्रदर्शन यह दर्शाता है कि भारतीय नौसेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है. तेज़ गति से चलती गश्ती नौकाएं, ताकतवर युद्धपोत और उन पर तैनात मिसाइल और तोपें – यह सब मिलकर भारतीय जल सेना की मारक क्षमता का परिचय देते हैं.

अभ्यास नहीं, संदेश है दुनिया को

यह वीडियो सिर्फ एक युद्धाभ्यास नहीं है, बल्कि यह उन देशों के लिए एक स्पष्ट संदेश है जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देने का साहस रखते हैं. वीडियो में दिख रहे युद्धाभ्यास के हर दृश्य में भारतीय नौसेना की रणनीतिक ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन है. यह साफ तौर पर संकेत करता है कि भारत समुद्र की लहरों पर भी अपना दबदबा कायम रखना जानता है.

दुश्मनों के लिए चेतावनी

मिसाइलों की आवाज़ और तोपों की गड़गड़ाहट ऐसे हैं जैसे दुश्मन के दिलों में डर उतार देने वाली चेतावनी. नौसेना के आधुनिक युद्धपोतों से दागी गई मिसाइलें सिर्फ सैन्य शक्ति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की तकनीकी प्रगति का प्रतीक भी हैं. पनडुब्बियों की लो-प्रोफाइल रणनीति और सतह पर चलती युद्धक नौकाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि समुद्र में भारत को चुनौती देना आसान नहीं.

जनता ने जताया गर्व

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया जा रहा है और इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में नौसेना की ताकत देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी सेना पर कौन न गर्व करे?" तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "भारत से टकराने के लिए जिगर चाहिए, जो हर किसी के पास नहीं होता." कई अन्य लोगों ने भारतीय जल सेना को नमन करते हुए कमेंट किया कि ये वीडियो देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो गया.

आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत की नौसेना

आज की भारतीय नौसेना केवल परंपराओं का पालन करने वाली ताकत नहीं है, बल्कि यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस, पूरी तरह से आत्मनिर्भर और विश्वस्तरीय सैन्य शक्ति बन चुकी है. नौसेना में स्वदेशी तकनीक से बने जहाजों और पनडुब्बियों का इस्तेमाल भी भारत की रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करता है.

calender
18 May 2025, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag