score Card

लेपटॉप में 12 TB डेटा, पाकिस्तान में सिक्योरिटी कवर...किसके इशारे पर काम कर रही थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क रखने और जासूसी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि वह चार पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में थी और उसे पूरी जानकारी होने के बावजूद उसने संवाद जारी रखा. पुलिस ने उसके डिवाइस से 12TB डेटा रिकवर किया है. साथ ही, पाकिस्तान में उसे मिली VIP सुरक्षा और उसकी संदेहास्पद आर्थिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एजेंटों से बातचीत करते हुए पाया गया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति को इन अधिकारियों की असल पहचान की जानकारी थी, फिर भी उसने उनके साथ संवाद जारी रखा. यह जानकारी उसके जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की गहन जांच के बाद सामने आई है.

चार पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध

सूत्रों के अनुसार, ज्योति चार अलग-अलग पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी. इनमें दानिश नामक व्यक्ति शामिल था, जिससे वह दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में मिली थी. इसके अलावा, अहसान और शाहिद नाम के अन्य एजेंटों से भी उसका संपर्क रहा. अब जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ये लोग पाकिस्तानी सुरक्षा ढांचे में किस स्तर पर काम कर रहे थे.

डिजिटल डेटा से बड़े खुलासे

हरियाणा पुलिस ने ज्योति के फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया था. हालांकि इनमें से काफी जानकारी डिलीट की जा चुकी थी, लेकिन तकनीकी टीम ने करीब 12 टेराबाइट डेटा रिकवर किया. यह डेटा अब पुलिस के लिए सबूत का अहम हिस्सा बन गया है. इससे स्पष्ट होता है कि ज्योति को यह अच्छे से पता था कि वह जिनसे बात कर रही है, वे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी हैं.

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इन धाराओं के अंतर्गत देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य दंडनीय माने जाते हैं. जांच में और अधिक सबूत मिलने की स्थिति में अतिरिक्त आरोप भी जोड़े जा सकते हैं.

संदेहास्पद आर्थिक गतिविधियां

पुलिस की नजर अब ज्योति की लग्जरी यात्राओं और उसके खर्चों पर भी है, जो उसकी घोषित आय से कहीं अधिक हैं. सूत्रों का कहना है कि हरियाणा पुलिस इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों की मदद से उसकी मनी ट्रेल की जांच करने पर विचार कर रही है.

पहगाम हमले के बाद गिरफ्तारी

15 मई को ज्योति की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई, जब भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान व पीओके में एयरस्ट्राइक की थी. इस बर्बर और जघन्य हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी. यूट्यूबर ज्योति, जिसके यूट्यूब चैनल पर करीब चार लाख सब्सक्राइबर हैं, हाल ही में पाकिस्तान और चीन की यात्रा कर चुकी थी. उसकी इन यात्राओं में भागीदारी और उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने से वह सुर्खियों में आई.

पाकिस्तान में VIP सुरक्षा

यह जानकारी सामने आई है कि ज्योति को पाकिस्तान में यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा प्रदान की गई थी. स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम मिल, जिन्होंने ‘कैलम अब्रॉड’ नामक चैनल चलाया है, उन्होंने लाहौर स्थित अनारकली बाजार में ज्योति से मुलाकात की थी. उस समय उनके साथ बंदूकों से लैस लोग भी मौजूद थे.

कैलम द्वारा बनाए गए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि ज्योति के साथ कई हथियारबंद सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. कैलम वीडियो में कहते हैं, "उसे इतनी सुरक्षा क्यों मिली है? उसके साथ छह गनमैन हैं."

सुरक्षा किसने दी, यह अब जांच का विषय

अनारकली बाजार में जो सिक्योरिटी गार्ड दिखाई दिए, वे वर्दी में नहीं थे, जिससे संदेह है कि वे सादी वेशभूषा में सरकारी एजेंट हो सकते हैं. हरियाणा पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर किसके आदेश पर ज्योति को इतनी वीआईपी सुरक्षा दी गई.

calender
27 May 2025, 04:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag