गूगल मैप्स ने फिर तोड़ा विश्वास! विदेशी पर्यटक का भटकाया रास्ता, गलती से पहुंचाया 'चुड़ैल डैम'
गूगल मैप्स ने एक बार फिर धोखा दे दिया. यहां दिल्ली से नेपाल के काठमांडू साइकिल से जा रहे दो फ्रांसीसी पर्यटक रास्ता भटककर बरेली के बहेरी क्षेत्र में पहुंच गए. गूगल मैप्स ने उन्हें शॉर्टकट दिखाते हुए ऐसे रास्ते पर ले गया जहां अंधेरा और सन्नाटा था.

दिल्ली से नेपाल के काठमांडू साइकिल से जा रहे दो फ्रांसीसी पर्यटक रास्ता भटककर बरेली के बहेरी क्षेत्र में पहुंच गए. गूगल मैप्स ने उन्हें शॉर्टकट दिखाते हुए ऐसे रास्ते पर ले जाया, जहां अंधेरा और सन्नाटा था. रात में साइकिल चलाते देख ग्रामीणों ने उनकी मदद की और पुलिस को सूचित किया. स्थानीय पुलिस ने न केवल उन्हें सुरक्षित ठहरने की जगह दी, बल्कि मार्गदर्शन देकर उनके गंतव्य की ओर रवाना भी किया.
रास्ता भटककर चुड़ैल डैम पहुंचे विदेशी पर्यटक
मथुरा पुलिस के अनुसार, फ्रांसीसी नागरिक ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल 7 जनवरी को फ्रांस से दिल्ली पहुंचे थे. दोनों ने साइकिल से नेपाल के काठमांडू तक का सफर तय करने का निर्णय लिया था. लेकिन, गुरुवार रात गूगल मैप्स के निर्देशों ने उन्हें बहेरी के सुनसान इलाके चुड़ैल बांध की ओर भेज दिया.
ग्रामीणों ने समझा विदेशी पर्यटकों की परेशानी
गुरुवार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने दोनों विदेशियों को सुनसान सड़क पर साइकिल चलाते देखा. भाषा न समझने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत चुड़ैल पुलिस चौकी को सूचित किया. सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन पर्यटकों को रास्ते का पता नहीं चल रहा था, और गूगल मैप्स ने उन्हें शॉर्टकट दिखाते हुए इस रास्ते पर पहुंचा दिया.
गांव के प्रधान ने की मेहमान नवाजी
पुलिस ने दोनों साइकिल सवारों को गांव के प्रधान के घर ठहराया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की.अगले दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें सही मार्ग समझाते हुए टनकपुर की ओर रवाना कर दिया.
गूगल मैप्स ने दिखाया गलत शॉर्टकट
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांसीसी साइकिल सवारों को पीलीभीत से टनकपुर होते हुए नेपाल जाना था.लेकिन गूगल मैप्स ने उन्हें बरेली के बहेरी इलाके का रास्ता दिखाया, जो सुनसान और गलत दिशा में था.
सुरक्षा के साथ रवाना हुए पर्यटक
ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.फ्रांसीसी पर्यटक भारत में स्थानीय लोगों की मदद और स्वागत से प्रभावित हुए.पुलिस ने उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए हर संभव सहायता की.


