भारत-सऊदी सहयोग का नया अध्याय, फाइटर जेट्स से हुआ PM का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे, तो उनके विमान को सऊदी अरब की एयरफोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया. यह सऊदी अरब की तरफ से एक खास सम्मान था, जो भारत और सऊदी के गहरे होते रिश्तों को दिखाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के दौरान एक बेहद खास दृश्य देखने को मिला, जब उनके विमान को सऊदी रॉयल एयर फोर्स के F-15 लड़ाकू विमानों ने जेद्दा एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया। यह दृश्य न केवल भारत-सऊदी अरब के गहरे संबंधों की पुष्टि करता है, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का भी प्रतीक बन गया है.
पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे हैं। इस मौके पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी F-15 जेट्स द्वारा मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करने का वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एयर फोर्स का खास सम्मान
सऊदी रॉयल एयर फोर्स की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के विमान को एयर एस्कॉर्ट देना एक विशेष सम्मान माना जा रहा है। यह उस रणनीतिक साझेदारी का प्रमाण है, जो पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच मजबूत हुई है। सऊदी अरब के पास बोइंग निर्मित 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल फाइटर जेट्स का बेड़ा है, जो मिडल ईस्ट में उसकी ताकत को दर्शाता है.
PM मोदी ने जताया संबंधों पर विश्वास
जेद्दा रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, 'भारत और सऊदी अरब के बीच एक परिपक्व और परस्पर लाभकारी साझेदारी विकसित हुई है. रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार मजबूत हुआ है.'
एक्स पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'जेद्दा, सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां कई बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. भारत, सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है. पिछले एक दशक में द्विपक्षीय संबंधों ने जबरदस्त गति पकड़ी है. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और भारतीय समुदाय से संवाद करने को लेकर उत्साहित हूं.
इंटरव्यू में PM मोदी ने क्या कहा?
अरब न्यूज़ को दिए एक विशेष इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सऊदी अरब को भारत का 'सबसे मूल्यवान साझेदार और विश्वसनीय मित्र' बताया. उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच यह समय बेहद संभावनाओं से भरा है. दोनों देश न केवल अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे.'
रिश्तों की नई ऊंचाई
पीएम मोदी के सऊदी दौरे की शुरुआत ही जिस गरिमापूर्ण अंदाज़ में हुई है, वह इस बात का संकेत है कि भारत और सऊदी अरब के रिश्ते अब सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि विश्वास और सम्मान के आधार पर भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.


