score Card

Air India देगा मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, टाटा संस पहले ही कर चुका है 1-1 करोड़ का ऐलान

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को एयर इंडिया ने 25 लाख और टाटा संस ने 1 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. IMA ने टाटा से मृत मेडिकल छात्रों के परिजनों को भी समान मुआवज़ा देने की मांग की है. यह कदम संवेदनशीलता और एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हाल ही में अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे के बाद एयरलाइन ने मृतकों के परिवारों और एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. एयर इंडिया ने कहा कि इस दुखद समय में उसकी ज़मीनी टीमें लगातार पीड़ित परिवारों की मदद और सहयोग के लिए कार्यरत हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता देने की घोषणा की है.

एयर इंडिया की यह राहत राशि टाटा संस द्वारा पहले ही घोषित 1 करोड़ रुपये के अनुदान के अतिरिक्त दी जा रही है. यह आर्थिक मदद उन परिवारों के तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से दी जा रही है, जो अचानक इस त्रासदी की चपेट में आए हैं.

सीईओ ने साझा किया भावुक संदेश

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने एक वीडियो संदेश में इस दुखद घटना को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, “हम इस त्रासदी से पूरी तरह व्यथित हैं. पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. एयर इंडिया उनके साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है.”

उन्होंने आगे बताया कि पीड़ितों को दी जा रही अंतरिम राशि जल्द से जल्द उनके परिजनों तक पहुँचाई जाएगी ताकि वे आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें.

IMA ने की विशेष सहायता की मांग

विमान हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के कई छात्र और डॉक्टर भी शामिल थे. इसको देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने टाटा संस से एक अपील जारी की है. इसमें विशेष रूप से मृत और घायल मेडिकल छात्रों के परिजनों के लिए अलग से वित्तीय सहायता की मांग की गई है.

टाटा समूह के चेयरमैन को भेजा गया पत्र

IMA ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को एक भावनात्मक पत्र लिखा है, जिसमें इस हादसे से उपजे दर्द और चिकित्सा समुदाय पर पड़े असर को रेखांकित किया गया है. पत्र में लिखा गया है, “मृतकों के परिजन जिन कठिनाइयों से गुजर रहे हैं, वह शब्दों से परे है.”

IMA ने आग्रह किया है कि जैसे अन्य पीड़ितों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया जा रहा है, उसी प्रकार मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के परिवारों को भी समान सहायता प्रदान की जाए.

IMA ने यह भी कहा कि ऐसा कदम चिकित्सा समुदाय के प्रति टाटा समूह की सच्ची संवेदनशीलता को दर्शाएगा और इस कठिन समय में एकजुटता का प्रतीक होगा. उन्होंने यह अपील करते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवारों को मानसिक और सामाजिक संबल मिलेगा.

calender
14 June 2025, 07:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag