score Card

अमित शाह ने महाकुंभ में संगम तट पर किया स्नान, साथ में सीएम योगी और बाबा रामदेव मौजूद

Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद साधु और संतों के साथ सूर्य उपासना की. अमित शाह के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बाबा रामदेव ने भी गंगा में डुबकी लगाई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Mahakumbh 2025: गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को साधु-संतों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी संगम तट पर मौजूद थे. तीनों ने गंगा में स्नान किया और रामदेव समेत अन्य संतों ने गंगाजल लेकर अमित शाह को स्नान करवाया. इसके बाद, सभी ने मिलकर मंत्रोच्चारण करते हुए सूर्य उपासना की.

स्नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे. वे करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे. दौरे से पहले शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक है, जो हमारे जीवन दर्शन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वे धर्म नगरी प्रयागराज में इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं. 

अमित शाह ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया

गृहमंत्री शाह के बेटे जय शाह भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं और वे भी संगम में डुबकी लगा सकते हैं. सरकार का दावा है कि महाकुंभ के पहले 16 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालु, संत और कल्पवासी अमृत स्नान करने पहुंचे थे. पहली बार सभी चार शंकराचार्य महाकुंभ में शामिल हुए और उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की.

सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद

प्रयागराज महाकुंभ में 13 अखाड़े शामिल हैं. इस आयोजन की दुनिया भर के कई दिग्गजों ने सराहना की है, जैसे गौतम अडानी, सुधा मूर्ति, अनुपम खेर और वॉटर वुमन. इसके अलावा, 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ का दौरा किया और विभिन्न अखाड़ों में स्नान किया. इन देशों में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो, और यूएई शामिल हैं.

calender
27 January 2025, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag