score Card

लुधियाना में दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आया चार वर्षीय बच्चा, मौत,चालक फरार

बच्चे अपने माता पिता के साथ किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इसी बीच पिता अपने बच्चे व पत्नी को पंट्रोल के बाहर खड़ा करके खुद पेट्रोल डलवाने चला गया। इसी बीच कार ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर घायल होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Road Accident: लुधियाना के कुहाड़ा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में कूमकलां थाने की पुलिस ने परम जैसवाल (4) का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता संदीप जायसवाल निवासी ग्राम भागपुर निवासी के बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

माछीवाड़ा से कुहाड़ा जा रहा था पीड़ित

कुमकल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए संदीप ने बताया कि वह बीती रात करीब आठ बजे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर माछीवाड़ा से कुहाड़ा जा रहा था। कुहाड़ा रोड पर उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए पंप के बाहर छोड़ दिया। इसी बीच, उसका चार वर्षीय बेटा परम जायसवाल अपनी मां का हाथ छोड़कर थोड़ा आगे चला गया। इसी बीच माछीवाड़ा साहिब की ओर जा रही एक तेज रफ्तार सफेद कार ने लड़के को बुरी तरह टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

 
कार चालक की तलाश जारी

बच्चे के माता-पिता और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल मासूम परम की मौत हो गई थी। उधर, इस मामले के जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। 
 

calender
27 January 2025, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag