score Card

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत, महाकुंभ स्नान से लौट रहा था परिवार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. कार पहले डिवाइडर से टकराई, इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई परिवार कुंभ स्नान के बाद वापस दिल्ली लौट रहा था

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे. तभी हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए. फतेहाबाद थाने की घटना है. 

दिल्ली के उत्तम नगर निवासी परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ गई. हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. बताया गया कि यह परिवार कुंभ स्नान के बाद वापस दिल्ली लौट रहा था, और इस दौरान उनका पूरा परिवार इस दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गया.

डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में गई कार

पुलिस ने बताया कि यह घटना आगरा के फतेहाबाद इलाके में सोमवार को रात 12.30 बजे के करीब हुई. 42 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह गाड़ी चला रहे थे, तभी उनका नियंत्रण कार से हट गया. जिसके चलते कार सड़क के डिवाइडर को पार कर गई और एक्सप्रेसवे के विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई. 

सहायक पुलिस आयुक्त अमर दीप ने बताया कि इस हादसे में ओमप्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा (34), उनकी बेटी अहाना (12) और चार वर्षीय बेटे विनायक की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है. 

पुलिस ने बताई हादसे की वजह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पहली नजर में हादसे का कारण तेज स्पीड और ड्राइवर को नींद की झपकी लगना बताया जा रहा है, फिर भी हादसे की जांच हर एंगल से की जाएगी.

बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई, इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.  

calender
27 January 2025, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag