सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो, लिखा – 'दुश्मन को मिट्टी में मिला दिया'
भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है, जिसमें जवान पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दुश्मन की चौकियों को निशाना बनाकर तबाह किया गया है. सेना ने लिखा- "दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया."

Operation Sindoor Video: भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में भारतीय सेना का अदम्य साहस और रणनीतिक क्षमता साफ नजर आ रही है. 53 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय जवान पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे ड्रोन अटैक और गोलीबारी का करारा जवाब देते दिख रहे हैं.
सेना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “हम धरती से लेकर आसमान तक की सुरक्षा करते हैं.” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भारतीय सेना ने दुश्मन की चौकियों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया. दुश्मन के हथियार, लॉन्चपैड और ड्रोन बेस तबाह होते दिख रहे हैं. सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े लगातार वीडियो जारी किए जा रहे हैं, जिनमें भारतीय सेना की सक्रियता और जवाबी कार्रवाई का प्रमाण मिल रहा है.
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence
" From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तान द्वारा बार-बार की जा रही उकसावे की कार्रवाइयों का भारत ने पूरी ताकत से जवाब दिया है. बीते रविवार, 18 मई को भी सेना ने एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को रोकने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी हमले कर जोरदार धमाके किए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर रहा है.
पहलगाम हमले का लिया गया बदला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. इस हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात को बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों की मौत हुई, जिससे पाकिस्तान बौखला उठा.
ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन की चौकियां तबाह
इसके बाद 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए. हालांकि भारत ने हर हमले का जवाब न सिर्फ दिया, बल्कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस भी नष्ट कर दिए. 10 मई की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने उसी रात फिर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.


