score Card

फर्जी केस, ईडी की छापेमारी और ट्रंप टैरिफ पर बरसे केजरीवाल, कहा- भाजपा और कांग्रेस ने किया गठबंधन

  आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के लिए सिर कट जाएगा लेकिन सत्ता या परिवार के लिए कभी समझौता नहीं होगा। ट्रंप टैरिफ से भी बड़ा सवाल उठाया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

National News:  अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि "हम सत्ता की कुर्सी के लिए कोई सौदा नहीं करेंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस में अंदरख़ाने गठजोड़ है। ‘‘आप’’ नेताओं पर फर्जी केस चले लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कैसे सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड के दौरान अधिकारियों ने बयान बदलवाने का दबाव डाला। सौरभ ने इनकार कर दिया। यहां तक कि उनकी पत्नी को डराने की कोशिश की गई, मगर पूरा परिवार डटा रहा।

केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में पहले लोग विरोधियों को मारते थे, अब जेल भेजते हैं। उन्होंने कहा कि यह दौर भी बीत जाएगा लेकिन सच हमेशा जीतता है। जनता सब जानती है और झूठे केस ज्यादा दिन नहीं चलते।

दिल्ली की बदहाली का आरोप

उन्होंने दावा किया कि छह महीने में भाजपा ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। बिजली कटौती, टूटी सड़कें और सीवर जाम से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता आज ‘‘आप’’ सरकार को याद कर रही है और तुलना कर रही है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया तो मोदी जी ने उल्टा दबाव में आकर कपास पर भी शुल्क हटा दिया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने अमेरिका को जवाब दिया लेकिन भारत झुक गया।

मुफ्त बिजली पर खतरा

उन्होंने कहा कि भाजपा अब दिल्ली में मुफ्त बिजली और सब्सिडी खत्म करने की तैयारी कर रही है। यह फैसला गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी पड़ेगा। ‘‘आप’’ नेता जनता के बीच जाकर इस सच्चाई को साझा करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनसे बार-बार समझौते का सुझाव दिया जाता है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि सत्ता या पार्टी के लिए कभी समझौता नहीं होगा। अगर समझौता करना पड़ा तो देश के लिए करेंगे, निजी हितों के लिए नहीं।

calender
28 August 2025, 09:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag