score Card

मुंबई में बप्पा को दी गई भव्य विदाई, बारिश के बीच लालबागचा राजा की यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं के भव्य विसर्जन के साथ हुआ. मुंबई, पुणे, नागपुर और हैदराबाद समेत कई शहरों में ढोल-ताशों, पुष्पवृष्टि और भक्तिमय आरतियों के बीच बप्पा को विदाई दी गई. बारिश और बम धमकी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Ganesh Visarjan: दस दिनों तक चले भव्य गणेश उत्सव का समापन शनिवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं के जल में विसर्जन के साथ हुआ. महाराष्ट्र भर में खासकर मुंबई में हजारों श्रद्धालुओं ने विसर्जन शोभायात्राओं में हिस्सा लिया और बप्पा को विदाई दी. ढोल-ताशों की गूंज, पुष्पवृष्टि और भावपूर्ण आरतियों के बीच हर ओर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा.

दस दिनों तक गूंजा बप्पा का उत्सव

गणेश चतुर्थी का यह पर्व 10 दिनों तक उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया. भक्तों ने पंडालों में और घरों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की. परंपरा के अनुसार, दूसरे, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन कई मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस वर्ष की शुरुआत में हुई बारिश और शुक्रवार को मिली बम धमकी के बावजूद उत्सव की रौनक में कोई कमी नहीं आई.

बारिश और श्रद्धा का संगम

मुंबई और आसपास के इलाकों में गणेश चतुर्थी से पहले भारी बारिश हुई थी. हालांकि रुक-रुक कर हुई बारिश ने भक्तों के उत्साह को कम नहीं किया. शुक्रवार और शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालु गणपति बप्पा की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों में बारिश का सामना करते हुए भी उमंग के साथ शामिल हुए.

लालबागचा राजा की विदाई

मुंबई के लालबाग क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. यहाँ के प्रतिष्ठित मंडल जैसे तेजुकाया और गणेश गली के गणपति शुक्रवार को ही विसर्जन के लिए निकले. शनिवार दोपहर, मुंबई की सबसे भव्य प्रतिमा लालबागचा राजा अंतिम पूजा-अर्चना के बाद पंडाल से विदा हुए. प्रतिमा की विदाई के दौरान श्रॉफ बिल्डिंग पर पुष्पवृष्टि की गई और हजारों भक्तों ने ढोल-ताशों की थाप पर नृत्य करते हुए बप्पा को विदाई दी.

बम धमकी से मचा हड़कंप

शुक्रवार को उत्सव के बीच मुंबई पुलिस को ट्रैफिक हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा कॉल मिला. कॉल करने वाले ने दावा किया कि 34 वाहनों में 400 किलो आरडीएक्स और 34 मानव बम तैनात हैं. पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी किया. जांच में कॉल झूठा निकला और उत्तर प्रदेश के नोएडा से 51 वर्षीय अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त से बदला लेने के लिए यह फर्जी धमकी दी थी.

अन्य शहरों में भी धूम

महाराष्ट्र के अन्य शहरों और देश के कई हिस्सों में भी गणेश विसर्जन भव्य रूप से संपन्न हुआ. नागपुर में नागपुर चा राजा की मंगल आरती के बाद विसर्जन शुरू हुआ. पुणे की गलियों में ढोल-ताशों की थाप गूंज उठी, और हजारों श्रद्धालु श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. वहीं, हैदराबाद की 69 फीट ऊँची खैरताबाद गणेश प्रतिमा शनिवार को विसर्जन के लिए रवाना हुई.

calender
06 September 2025, 03:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag