score Card

महिला विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगी पाकिस्तान की टीम, इस वजह से लिया फैसला

भारत 30 सितंबर से 2 नवंबर तक महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेज़बानी करेगा, उद्घाटन समारोह गुवाहाटी में होगा जिसमें श्रेयस घोषाल प्रस्तुति देंगी. पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. भारतीय टीम से घरेलू दर्शकों को खिताब जीतने की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Women World Cup 2025: भारत आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहले मुकाबले से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा. इस अवसर पर मशहूर गायिका श्रेयस घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही सभी देशों की कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट में भी हिस्सा लेंगी.

पाकिस्तान टीम का अलग रास्ता

हालांकि इस शानदार आयोजन में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम शामिल नहीं होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न तो पाकिस्तान की कप्तान और न ही कोई अधिकारी भारत आने वाला है. पाकिस्तान टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. यह निर्णय बिल्कुल अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. पिछली बार भी जब आईसीसी इवेंट पाकिस्तान में आयोजित हुआ था, भारत ने अपने मुकाबले यूएई में खेले थे और फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब जीता था.

उद्घाटन समारोह में होगी धूम

आईसीसी ने साफ किया है कि इस बार का उद्घाटन समारोह किसी भी सूरत में होगा, चाहे पाकिस्तान इसमें शामिल हो या नहीं. समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ टीमों के कप्तानों का परिचय कराया जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह आयोजन बेहद खास होगा क्योंकि भारत पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

पाकिस्तान टीम का कार्यक्रम

पाकिस्तान महिला टीम की कमान फातिमा सना के हाथों में है. उनका पहला मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इसके बाद 5 अक्टूबर को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी.

इसके अलावा पाकिस्तान के मैच इस प्रकार होंगे:

  • 8 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड के खिलाफ
  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • 21 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
  • 24 अक्टूबर – श्रीलंका के खिलाफ

अगर पाकिस्तान लीग चरण से आगे निकलने में सफल रहता है, तो उसके सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी श्रीलंका में ही कराए जाएंगे.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

आईसीसी ने पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम- फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह.

भारतीय टीम पर होंगी निगाहें

भले ही पाकिस्तान की टीम भारत में नहीं खेलेगी, लेकिन भारतीय प्रशंसकों की नजरें अपनी टीम पर टिकी रहेंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम से घरेलू दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि वह घरेलू धरती पर खिताब जीतकर इतिहास रचे.

calender
06 September 2025, 02:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag