दोस्त की बहन हैं अनुष्का, जिनकी वायरल फोटो से लालू परिवार में मचा भूचाल
तेज प्रताप यादव के साथ वायरल फोटो में दिख रही अनुष्का यादव उनके करीबी दोस्त आकाश यादव की बहन हैं. पटना निवासी अनुष्का का परिवार पहले आरजेडी से जुड़ा था. सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तेज प्रताप और अनुष्का के 13 साल पुराने रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है.

राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मामला निजी जिंदगी से जुड़ा है, लेकिन उसका असर सीधे सियासत पर पड़ा है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ 13 साल पुराने रिश्ते का ज़िक्र किया. साथ ही एक तस्वीर भी साझा की गई जो तेज़ी से वायरल हो गई.
इस पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का को "अपना प्यार" बताया और लिखा कि वह उनके जीवन का अहम हिस्सा रही हैं. हालांकि विवाद बढ़ता देख तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और वह पोस्ट उन्होंने नहीं किया. उन्होंने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.
कौन हैं अनुष्का यादव?
तेज प्रताप यादव के साथ जिनकी तस्वीर वायरल हुई, वह अनुष्का यादव पटना की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि वह तेज प्रताप के बेहद करीबी दोस्त आकाश यादव की बहन हैं. आकाश पहले छात्र राजद के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें यह पद तेज प्रताप के कहने पर मिला था. जब आकाश को पद से हटाया गया तो तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
लालू यादव ने किया बड़ा एक्शन
मामले ने तूल पकड़ा तो लालू यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सार्वजनिक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है. तेज प्रताप की गतिविधियां और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पार्टी की संस्कृति के खिलाफ है." इसी के साथ लालू यादव ने अपने बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और कहा कि अब वह न पार्टी का हिस्सा रहेंगे और न ही परिवार के निर्णयों में उनकी कोई भूमिका होगी.
पार्टी और परिवार से बाहर
लालू यादव के इस फैसले के बाद साफ हो गया है कि राजद अब तेज प्रताप की किसी भी राजनीतिक गतिविधि से खुद को दूर रखेगा. यह फैसला सिर्फ पार्टी के अनुशासन का मामला नहीं, बल्कि परिवार में पैदा हो रही दरार को भी दर्शाता है. तेज प्रताप पहले भी पार्टी विरोधी बयानबाजी और बगावती रुख के कारण चर्चा में रह चुके हैं.