बिहार: RJD विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को बिहार के पटना और आरा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता किरण देवी और अरुण यादव से जुड़े नौ ठिकानों पर जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी की।

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • बिहार: सीबीआई ने आरा में RJD विधायक किरण देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है।

बिहार से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को बिहार के पटना और आरा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता किरण देवी और अरुण यादव से जुड़े 9 ठिकानों पर कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में तलाशी ली गई। सीबीआई के अफसर अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचे थे।

सीबीआई इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान पटना के 12 लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त किया गया था। अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इन नियुक्तियों के बदले में उनके परिवार को शहर में और अन्य जगहों पर कई प्लॉट जमीन मिली। प्लॉट उन 12 लोगों के परिवारों के थे।

सीबीआई ने इसी कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता के परिसरों पर भी छापेमारी की।सीबीआई इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ कर रही है। बिहार, दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
सीबीआई की एक अन्य टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हज भवन के पास पटना में उनके आधिकारिक आवास पर तलाशी ली।

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag