Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में एक लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर बनाया वीडियो

Bihar News: मणिपुर में हुई शर्मसार घटना के बाद बिहार के बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गांव के लोगों ने लड़की के शरीर से कपड़े फाड़े और फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bihar Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घिनौनी घटना सामने आई है. यहां दलित नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र कर अभद्रता से पिटाई की गई. इस दौरान पीड़िता गुहार लगाती रही लेकिन गांव वाले नहीं माने. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसके बाद बवाल मच गया. वायरल वीडियो में दिखने वाले चार लोगों के खिलाफ पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया है जिसके आधार पर बेगूसराय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

आखिर मामला क्या है-

बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक सिंगर, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था हालांकि मौके पर गांव के तीन लोग पहुंच गए. और फिर आरोपी सिंगर और पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान पीड़िता गुहार लगाती रही लेकिन गांव वाले नहीं माने और लड़की के साथ अभद्रता कर उसके कपड़े फाड़ दिए और लात घूंसों से दोनों की पिटाई कर दी और फिर वीडियो भी बनाया.

मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी किशन देव चौरसिया को अरेस्ट कर लिया गया है और चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर रेप, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी, मारपीट और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस की एक टीम बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag