Bihar News: मनोज झा के ठाकुर वाले बयान पर लालू ने दिया रिएक्शन बोले- सही कहा

Bihar News:  आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सदस्य मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा सदन में एक बयान को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है जिसमें बिहार समेत पूरे देश की सियासत भी गरमा गई है...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Bihar News:  आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सदस्य मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा सदन में एक बयान को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है जिसमें बिहार समेत पूरे देश की सियासत भी गरमा गई है और जमकर बयानबाजी भी हो रही है. वहीं अब इस पर RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने गुरूवार को प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि मनोज झा बहुत ही विद्दान व्यक्ति है सही बोले है. किसी ठाकुर के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है, बिना नाम के उन्होंने आनंद मोहन को नसीहत दी. 

बिहार की राजधानी पटना में 'सड़क से संसद तक' पुस्तक के विमोचन को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "आज देश बदल रहा है. देश में अब सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला है. भारत के संविधान को बदलने के कई प्रयास किए गए हैं.''

मनोज झा की टिप्पणी क्या बोले जीतन राम मांझी?

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा की टिप्पणी पर बिहार के पूर्व सीएम और हम नेता जीतन राम मांझी का कहना है, "मनोज झा ने किसी जाति विशेष की बात नहीं की है. उन्होंने एक

कविता का हवाला दिया है जिसमें ' 'ठाकुर' शब्द... ठाकुर का मतलब एक अदृश्य और दैवीय शक्ति है. उन्होंने इसके बारे में बात की है, न कि किसी विशेष जाति के बारे में. यह मेरा निजी विचार है कि मनोज झा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है.''

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "सभी बैठकों में एक से एक नकारात्मक भूमिका घमंडिया गठबंधन की आती रही है. नीतीश कुमार जी खुद को PM उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. घमंडिया गठबंधन कांच के शीशे की तरह दरक गया है और जब शीशा दरक जाता है तो एक साथ नहीं होता. ये सिर्फ सत्ता प्राप्त करने के लिए ऐसा कर रहे हैं."
 

calender
28 September 2023, 08:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो