लालू का राज खत्म? अब RJD की कमान तेजस्वी के हाथ...इस दिन होगा पार्टी में बड़ा बदलाव!

बिहार में राजनीति पारा तेज हो चुकी है. खबर आ रही है कि लालू यादव का राज खत्म होने वाला है. उनकी जगह RJD का कमान तेजस्वी यादव के हाथ में सौपी जाएगी.

Sonee Srivastav

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं रहने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. 25 जनवरी को पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. 

तेजस्वी की बढ़ती जिम्मेदारी

तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी में लालू प्रसाद के बाद दूसरे नंबर पर हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही लालू ने उन्हें कई बड़े फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी थी. टिकट वितरण से लेकर रणनीति बनाने तक का काम तेजस्वी ही संभालते हैं. हाल ही में विदेश यात्रा से लौटने के बाद वे सक्रिय हो गए है.

पटना में अपने सरकारी आवास पर उन्होंने कोर कमेटी, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई और भविष्य की योजना पर भी मंथन हुआ. कार्यकारी अध्यक्ष बनने से उनकी ताकत और मजबूत हो जाएगी.

लालू की खराब सेहत 

दरअसल लालू प्रसाद यादव लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. वे अक्सर बीमार पड़ते हैं और सक्रिय राजनीति में कम दिखते हैं. पार्टी सूत्र बताते है कि ऐसे में संगठन को मजबूत रखने और फैसले तेजी से लेने के लिए तेजस्वी को औपचारिक रूप से बड़ा पद देना जरूरी हो गया है. 25 जनवरी की बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है, जिससे पार्टी में नई ऊर्जा आएगी.

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

इस खबर पर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह लालू की मजबूरी है. वे वंशवाद की वजह से कुर्सी परिवार के बाहर किसी को नहीं दे सकते. वहीं जदयू के प्रवक्ता मनीष कुमार ने तंज कसा कि तेजस्वी चाहे कोई भी पद संभाल लें, लेकिन वे बिहार की जनता से दूर हो चुके है. 

पार्टी में बदलाव की तैयारी

आरजेडी में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव की बात हो रही है. तेजस्वी यादव ने बैठक में भीतरघातियों पर कार्रवाई और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जोर दिया है. पार्टी के कई नेता मानते हैं कि तेजस्वी के नेतृत्व में RJD नई रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी. हालांकि, यह फैसला परिवार और पार्टी के बीच संतुलन बनाए रखने का भी प्रयास लगता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag