score Card

"कपड़े, जूते, मोबाइल हमारी वजह से है चुप रहो नहीं तो...", BJP विधायक मंच से किसे दी खुली धमकी?

BJP MLA Babanrao Lonikar:महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक बबनराव लोनीकर ने एक सभा में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग उनकी पार्टी की बुराई करते हैं, उन्हें ये पता होना चाहिए कि उनको कपड़े, जूते, मोबाइल, आर्थिक योजनाओं का लाभ और बुवाई के लिए सभी पैसे हमारी वजह से मिलते हैं।

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

BJP MLA Babanrao Lonikar: मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र परतुर में हर घर सोलर योजना के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की योजना के बारे में बताया और पार्टी की आलोचना करने वालों पर जमकर निशाना साधा. इसी कार्यक्रम के दौरान लोनीकर ने भी  ये विवादित बयान दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है और विपक्ष ने इस पर पलटवार भी किया है.

क्या कहा लोनीकर ने?

बबनराव लोनीकर ने कहा, कुछ लोग और खासकर युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी और हमारी पार्टी की जमकर आलोचना करते हैं। हमने आपके गांव में ओवरहेड वाटर टैंक, कंक्रीट की सड़कें, समारोह हॉल और ना जानें कितनी सारी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है। इस दौरान विधायक को वायरल वीडियो में कहते हैं कि "बबनराव लोनीकर ने हमारी आलोचना करने वालों की माताओं को वेतन दिया और उनके पिताओं के लिए पेंशन की भी स्वीकृत दिया.। (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने आपलोगों को खेती के लिए 6 हजार रुपये दिए। आपकी बहनों केलिए लाड़ली बहना योजना पारित हुआ है। आपके पास जो कपड़े, जूते और मोबाइल फोन हैं, वो सब हमारी वजह से ही हैं.

विपक्ष का पलटवार


बीजेपी के विधायक की बेतुकी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए शिवसेना (UBT) के एमएलसी और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि वो ब्रिटिशों का स्वदेशी संस्करण हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखते हुए कहा कि "आपका विधायक का दर्जा लोगों की वजह से है। और ये जो आपके चमकते हुए कपड़े, जूते, हवाई टिकट, लीडरशिप पोजिशन और आपकी कार में डीजल भी लोगों की वजह से ही है।" अंबादास ने आगे कहा "लोगों को इन शब्दों को याद रखना चाहिए। चुनाव आ रहे हैं।"

calender
26 June 2025, 06:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag