BLO का मानदेय हुआ दोगुना, ERO और AERO की भी मौज...SIR के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी खुशखबरी
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण में जुटे फील्ड अधिकारियों के मानदेय बढ़ा दिए हैं. बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) का वार्षिक वेतन 12,000 रुपये, BLO सुपरवाइजर 18,000 रुपये, AERO 25,000 रुपये और ERO 30,000 रुपये कर दिया गया है.

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन रखने में जुटे फील्ड अधिकारियों को राहत देते हुए उनके मानदेय में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की है. यह बदलाव 2015 के बाद पहली बार किया गया है, जिसे आयोग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम बताया है. आयोग का कहना है कि ये अधिकारी निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए उनका सम्मान बढ़ाना आवश्यक था.
BLO और सुपरवाइजर के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी
AERO और ERO को पहली बार वार्षिक सम्मान राशि
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (AERO) और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ERO) को अब पहली बार सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. AERO को 25,000 रुपये और ERO को 30,000 रुपये वार्षिक राशि देने का निर्णय लिया गया है, जबकि इससे पहले इन पदों पर कोई अलग मानदेय निर्धारित नहीं था. आयोग का कहना है कि उच्च स्तर के ये अधिकारी चुनावी व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनका प्रोत्साहन बढ़ाना समय की मांग है.
बिहार के BLO को SIR के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन
विशेष रूप से बिहार के Booth Level Officers के लिए अच्छी खबर यह है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान किए जाने वाले अतिरिक्त काम को देखते हुए उन्हें 6,000 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. आयोग ने माना कि बिहार में चल रही विशेष मतदाता सूची प्रक्रिया में BLO पर काफी ज़िम्मेदारी है, और यह राशि उनके मनोबल को बढ़ाएगी.
सटीक मतदाता सूची के लिए फील्ड अधिकारियों की भूमिका
चुनाव आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर अपूर्व कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि सही और ताज़ा मतदाता सूची ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की बुनियाद होती है. फील्ड अधिकारियों की मेहनत ही यह सुनिश्चित करती है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो. मानदेय बढ़ोतरी का यह कदम देशभर के लाखों BLO, सुपरवाइजरों और ERO-AERO के लिए राहत और सम्मान दोनों लेकर आया है.


