चेन्नई में ब्रिटिश सिंगर के सिर पर हुई मुक्कों की बरसात, लोगों की इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, "अब अगर आप गाने के बोल भूल जाओ तो हमें वजह पता होगी." दूसरे ने कहा, "मैं हमेशा सोचता था कि हेड मसाज मजेदार होती है, लेकिन अब थोड़ा डरा हुआ हूं." एक और फैन ने कमेंट किया, "अब आपको पता चला कि आपकी गिटार को 'Bloodstream' गाने के दौरान कैसा महसूस होता होगा." किसी ने लिखा, "ये मसाज तो बिल्कुल भी रिलैक्सिंग नहीं लग रही."  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ब्रिटिश गायक एड शीरन, जो वर्तमान में भारत में "द मैथमेटिक्स टूर" पर हैं, अब चेन्नई में अपनी प्रस्तुति देंगे। अपनी प्रस्तुति से पहले, उन्हें तमिलनाडु की राजधानी में पारंपरिक सिर की मालिश दी गई। 33 वर्षीय महिला की मालिश, जिसे " चम्पी " भी कहा जाता है, के प्रति हास्यास्पद प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गिनती के साथ मालिश शुरु

गायक के एक प्रशंसक क्लब EDHQ द्वारा साझा की गई इस छोटी क्लिप के कैप्शन में लिखा है, "एड को चेन्नई में सिर की मालिश करवाई जा रही है।" वीडियो की शुरुआत में शीरन अपने पीछे खड़े व्यक्ति को उल्टी गिनती बताते हैं। वह कहते हैं, "3,2, 1 चलो।" अगले ही पल, वह आदमी गायक के सिर की मालिश करना शुरू कर देता है, जबकि दर्शक, संभवतः एड शीरन के दल के सदस्य, अचंभित होकर हंसने लगते हैं। शेप ऑफ यू के गायक ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह गाली है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो 

एड शीरन ने भी इस मजेदार अनुभव को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, "This kinda slaps." यानी यह सच में झन्नाटेदार था. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एड शीरन के इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। 

calender
05 February 2025, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो