Chhattisgarh New CM : विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, कार्यक्रम में पीएम मोदी होंगे शामिल

Chhattisgarh New CM Vishnudev : बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Chhattisgarh CM Oath Ceremony : हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की. बीजेपी को प्रदेश की 90 विधानसभी सीटों में से 54 पर जीत मिली. अब भाजपा ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

2 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 2 बजे आयोजित होगा. इसमें विष्णुदेव साय नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ वह छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन जाएंगे. यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा. समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

अधिकारियों ने लिया जायजा

शपथ ग्रहण समारोह की को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम के लिए तीन बड़े मंच बनाए जा रहे हैं. जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा. एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों और दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाए गए हैं. ज्यादा लोग शपथ ग्रहण समारोह को देख सकें इसके लिए LED स्क्रीन भी लगाई गई है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले हैं. इसके लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

calender
13 December 2023, 07:24 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो