देशभर में ठंड-कोहरे का कहर: उत्तर भारत में घना कोहरा, दक्षिण भारत में तेज बारिश
देश के बड़े हिस्से घने कोहरे और भीषण ठंड की चपेट में हैं, जबकि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

देश के बड़े हिस्से इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित उत्तर भारत और पूर्वी भारत में हालात बेहद कठिन बने हुए हैं. सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना हो जाता है कि कुछ कदम आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित है और लोगों के लिए घर से बाहर निकलना चुनौती बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल इस स्थिति से राहत मिलने की संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरा बने रहेंगे.
चार राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 10 जनवरी को देश के चार राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. समुद्र में खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को तट से दूर न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-NCR में घना कोहरा रहेगा हावी
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. ठंड के कारण कई लोग रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ मौसम और ज्यादा बिगड़ सकता है. कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. अलीगढ़ और मथुरा जैसे इलाकों में ओले गिरने की संभावना है. कोहरे के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ेगा.
बिहार और पश्चिम बंगाल में भी सतर्कता जरूरी
बिहार, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में भी अगले कई दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले एक सप्ताह तक कोहरे का असर दिखेगा, जबकि पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी क्षेत्रों में कुछ दिनों तक यही स्थिति रहेगी.
कई राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में यह असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव का असर
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन इसका असर दक्षिण भारत के मौसम पर दिखाई दे रहा है. यह प्रणाली श्रीलंका के उत्तरी तट के पास पहुंचकर कमजोर पड़ेगी, जिसके कारण दक्षिणी राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.


