score Card

Delhi Elections Results: चुनाव आयोग ने जारी किए रुझान...बीजेपी ने बनाई बढ़त, AAP कितनी सीटों पर आगे?

चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी बवाना, किराड़ी, त्रिनगर, बल्लीमारन, मादीपुर, द्वारका, नजफगढ़, पालम, कस्तूरबानगर, आरकेपुरम,छत्तरपुर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा, मुस्तफाबाद, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन और करावल नगर सीट से आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी राजिंदर नगर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, ग्रेटर कैलाश और बाबरपुर से आगे चल रही है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझान सामने आने लगे हैं. चुनाव आयोग ने भी रुझान जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 15 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 

चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी बवाना, किराड़ी, त्रिनगर, बल्लीमारन, मादीपुर, द्वारका, नजफगढ़, पालम, कस्तूरबानगर, आरकेपुरम,छत्तरपुर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा, मुस्तफाबाद, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, नरेला, रिठाला, हरि नगर, मटियाला, घोंडा और करावल नगर सीट से आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी राजिंदर नगर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, ग्रेटर कैलाश. चांदनी चौक और बाबरपुर से आगे चल रही है. 

रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

दो घंटों की गिनती के बाद शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 40 से अधिक सीटों पर आगे है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है.

नई दिल्ली सीट मतलब हॉट सीट

नई दिल्ली सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीट है. यह सीट दिल्ली को मुख्यमंत्री देती रही है. अरविंद केजरीवाल से पहले इस सीट पर शीला दीक्षित का कब्जा था.2013 तक वही दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. 2013 के बाद से ही अरविंद केजरीवाल इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वह फिर से इस सीट पर जीत के दावेदार हैं. हालांकि, कई एग्जिट पोल में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की है.

2020 में क्या था इस सीट का रिजल्ट

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर साल 2020 में भी अरविंद केजरीवाल का ही कब्जा हुआ था. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 46758 वोट मिले थे, जो कि कुल वोटों का 61.1% है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार यादव थे. सुनील कुमार यादव को भाजपा ने टिकट दिया था. उन्हें 25061 वोट मिले थे. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सुनील कुमार यादव को 21697 वोटों से हराया था. वहीं, कांग्रेस के रमेश सभरबाल को 3200 वोट मिले थे.
 

calender
08 February 2025, 09:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag