score Card

दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम, बारिश से मिलेगी राहत या बढ़ेगी उमस?

दिल्ली-NCR में सोमवार रात हल्की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी. हालांकि कि मौसम में अभी भी नमी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में सोमवार रात की बारिश ने उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. लेकिन क्या ये राहत जारी रहेगी या फिर फिर से उमस लोगों की परेशानी बढ़ाएगी? मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिन राजधानी के मौसम में बदलाव जारी रहेगा. बादल छाए रहने, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

बीते सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच, हवा में नमी का स्तर 84% से घटकर 64% तक रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह साफ है कि मौसम में नमी बनी हुई है. 

रात की बारिश से मिली राहत

सोमवार की देर रात हुई बारिश ने लोगों को कुछ हद तक उमस से राहत दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक पालम में 10.7 मिमी, आयानगर में 0.5 मिमी और लोधी रोड क्षेत्र में बूंदाबांदी दर्ज की गई. इन आंकड़ों से साफ है कि बारिश क्षेत्रवार सीमित रही, लेकिन तापमान में गिरावट जरूर देखने को मिली.

आज कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम में हलचल बनी रहेगी, गरजने वाले बादल बन सकते हैं और बिजली चमकने की भी संभावना है. अधिकांश क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है जबकि कुछ इलाकों में मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है.

कैसे रहेंगे अगले कुछ दिन?

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस हफ्ते गर्मी का प्रकोप कुछ कम रहेगा. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रह सकती है. बुधवार को भी मौसम कुछ हद तक इसी तरह बना रहेगा.

हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन हवा में नमी का स्तर अभी भी अधिक बना हुआ है. इससे दिन के समय उमस बनी रह सकती है. राहत की बात ये है कि लगातार बारिश और बादल छाए रहने से धूप कम रहेगी, जिससे तापमान अधिक नहीं बढ़ेगा.

calender
29 July 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag