G20 Summit Delhi: ब्राजील को मिली जी-20 की अध्यक्षता, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं!

G20 Summit Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सेशन का समापन हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अगले साल ब्राजील करेगा जी-20 की मेजबानी
  • महात्मा गांधी को याद कर भावुक हुए ब्राजील के राष्ट्रपति

G20 Summit Delhi: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में होने वाले जी-20 शशिशर सम्मेलन को लेकर चर्चाएं हो रही थी. 9 सितंबर से 10 सितंबर तक चली इस समिट का आज समापन हो गया है. इसी दौरान पीएम मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है. अगले साल से जी-20 समिट का मेजबान ब्राजील होगा. 

भारत में सफलतापूर्वक G 20 समिट का समापन हो गया है. बाइडेन आज सुबह ही राजघाट से वियतनाम के लिए रवाना हो गए थे. बाकी सभी विदेशी मेहमान समिट के तीसरे सेशन में शामिल रहे.

G20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपता हूं-पीएम मोदी

पीएम मोदी समिट के समापन से पहले G20 की अध्यक्षता ब्राजील सौंप दी. उन्होंने कहा कि 'ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.'

भारत के पास नवंबर तक अध्यक्षता 

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 'भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है. इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है.'

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे.'

महात्मा गांधी को याद कर भावुक हुए ब्राजील के राष्ट्रपति  

10 सितंबर की सुबह सभी नेता राजघाट पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसको याद करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा कि 'जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था.'

 

calender
10 September 2023, 01:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो