दिल्ली में पत्थरबाजों पर पुलिस का सख्त एक्शन: FIR दर्ज, CCTV से 10 आरोपियों की पहचान, हिरासत में लिए गए
तुर्कमान गेट में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अचानक माहौल गरमा गया. कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस भी चुप नहीं रही CCTV फुटेज के जरिए ठीक 10 आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए बुलडोजर ऐक्शन के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए. कार्रवाई के समय उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
अब दिल्ली पुलिस ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
CCTV और बॉडी कैमरों से हो रही पहचान
दिल्ली पुलिस CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग के जरिए पत्थर फेंकने वालों की पहचान में जुटी है. फिलहाल FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस चार से पांच संदिग्धों की पहचान कर चुकी है. मामला दंगा, सरकारी कर्मचारी पर हमला और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने से जुड़ी धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है.
पुलिस ने हालात को तुरंत संभाला
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने कहा कि तोड़फोड़ के दौरान, कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की. लकिन स्थिति को सोच-समझकर और कम से कम बल प्रयोग करके तुरंत कंट्रोल में कर लिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि बिना किसी तनाव के हालात सामान्य हो जाएं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सभी न्यायिक निर्देशों को कानूनी, पेशेवर और संवेदनशील तरीके से लागू किया जाएगा.
हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विवेक अग्रवाल ने बताया कि यह मामला लंबे समय से हाई कोर्ट में लंबित था और अदालत के आदेश के बाद ही कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि यह करीब 36,400 स्क्वायर फीट का इलाका था, जिसके चारों ओर दो मंजिला दीवार और उसके ऊपर एक मंजिला ढांचा बना हुआ था.
पर्याप्त पुलिस बल, मस्जिद की जमीन सुरक्षित
डीसीपी के मुताबिक मस्जिद की जमीन पूरी तरह सुरक्षित है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और सीनियर अधिकारी पूरी रात साइट पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि रात के समय पत्थरबाजी की घटना जरूर हुई, लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी और स्थिति को काबू में रखा गया.


