Rain in Delhi: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में पांच से आठ जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 5 से 8 जुलाई तक बारिश होगी. 

नोएडा-गाजियाबाद में भी हुई बारिश

दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी हवाओं के साथ बारिश भारी बारिश हुई है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिली है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश हुई थी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बता दें कि बुधवार को मौसम विभाग उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई थी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले चार दिनों तक बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने  5 से 8 जुलाई तक राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag