छात्रों का गुस्सा फूटा: UGC हेडक्वार्टर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, नए कानून को वापस लेने की मांग के साथ लगे नारे

दिल्ली में यूजीसी मुख्यालय के बाहर छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उच्च शिक्षा में नए समानता नियमों के खिलाफ उतरे युवाओं ने झूठी शिकायतों के बढ़ते खतरे और 'रिवर्स डिस्क्रिमिनेशन' की आशंका जताई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) मुख्यालय के बाहर आज सुबह से ही छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई. हाथों में तख्तियां लिए और जोर-जोर से नारे लगाते प्रदर्शनकारी UGC के नए 'उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने के नियम, 2026' के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. यह नियम 15 जनवरी 2026 से लागू हुआ है और इसे लेकर पूरे देश में विवाद गहरा गया है.

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह नियम सामान्य वर्ग के छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ भेदभावपूर्ण हो सकता है. सैकड़ों छात्रों ने UGC मुख्यालय के बाहर 'सवर्ण विरोधी UGC', 'नियम वापस लो' और 'उच्च शिक्षा में समानता नहीं, विभाजन' जैसे नारे लगाए. पुलिस ने सुरक्षा के लिए भारी जाब्ता तैनात किया है.

नियमों का उद्देश्य और विरोध का कारण

UGC ने इन नए नियमों को उच्च शिक्षा में जातिगत भेदभाव रोकने और समानता बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया है. नियमों में शिकायत निवारण तंत्र, असमानता के खिलाफ कार्रवाई और वंचित वर्गों को समर्थन देने की व्यवस्था शामिल है.

हालांकि, सामान्य वर्ग के छात्रों का मानना है कि नियमों में झूठी शिकायतों के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा नहीं है, जिससे निर्दोष छात्र या शिक्षक फंस सकते हैं. इस कारण विरोध तेज हो गया है और इसे एकतरफा और भेदभावपूर्ण करार दिया जा रहा है.

प्रदर्शन की शुरुआत और माहौल

प्रदर्शन सुबह 10 बजे के आसपास शुरू हुआ. छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जोरदार नारे लगाए. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जाब्ता तैनात किया गया है.

वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वे नियमों में सुधार और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं. उनका कहना है कि उच्च शिक्षा में समानता की दिशा में नियम जरूरी है, लेकिन किसी वर्ग के खिलाफ अन्याय नहीं होना चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag