टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का खौफ, इरफान पठान बोले- सामने आया तो बचेगा नहीं
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. लगातार बड़े लक्ष्य हासिल कर रही टीम को इरफान पठान ने लगभग अजेय बताया है और कहा है कि भारत ने विरोधियों के मन में डर पैदा कर दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम जिस अंदाज में खेल रही है, उसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह सिर्फ अच्छी फॉर्म नहीं, बल्कि एक तरह का दबदबा है, जो मैदान पर साफ नजर आ रहा है. 16 ओवर में 200 से ज्यादा रन का पीछा करना हो या 10 ओवर में 150 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करना- टीम इंडिया यह सब बार-बार कर रही है. यह कोई एक मैच का संयोग नहीं, बल्कि लगातार दिख रही आक्रामक सोच और बेखौफ क्रिकेट का नतीजा है.
भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी. टीम का मंत्र साफ है- “हिस्ट्री रिपीट, हिस्ट्री डिफीट.” एक तरफ 2024 की सफलता को दोहराने का सपना है, तो दूसरी ओर उस इतिहास को तोड़ने का लक्ष्य भी, जिसमें अब तक मेजबान देश टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं. भारत इस बार उस संयोग को भी बदलना चाहता है.
इरफान पठान की चेतावनी: सामने आया तो बचेगा नहीं
भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मौजूदा फॉर्म में भारतीय टीम लगभग अजेय लग रही है. पठान के मुताबिक, जो भी टीम भारत के सामने आएगी, उसके लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल होगा.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है, वह विरोधियों को पूरी तरह हिला देने वाला है. उनके शब्दों में, “इस टीम को हराना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है. ऐसा लगता है कि जो भी इनके खिलाफ उतरेगा, वह पूरी तरह बिखर जाएगा.”
विकेट गिरने के बाद भी नहीं बदलता रवैया
पठान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि जब संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, तब भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के तेवर नहीं बदले. विकेट गिरने के बावजूद उसी ओवर में 16 रन बना लिए गए. पठान ने कहा कि आम तौर पर विकेट गिरने के बाद गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन इस भारतीय टीम के खिलाफ ऐसा कोई सुरक्षित पल ही नहीं होता.
इरफान पठान का मानना है कि भारत की यह आक्रामक सोच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को भी डराने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बाकी टीमों के मन में दहशत पैदा कर चुकी है.
टूर्नामेंट की शुरुआत और टीम में बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसका आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. 8 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा. पिछली बार भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिताब जीता था. उस जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.


