दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, ठंड और कोहरे के बीच हुई हल्की बारिश

दिल्ली-NCR में शुक्रवार तड़के बिना पूर्वानुमान के हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे ठंड और बढ़ गई. IMD के अनुसार बारिश से तापमान में और गिरावट हो सकती है और कई इलाकों में कोल्ड डे व शीतलहर बनी रह सकती है.

Shraddha Mishra

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के मौसम ने अचानक करवट ली. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई. यह बारिश इसलिए भी चौंकाने वाली रही क्योंकि मौसम विभाग ने पहले दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई थी. अचानक हुई इस बारिश से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोगों को सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी

दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह करीब 6:30 बजे जानकारी दी कि राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रीत विहार, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोधी रोड, आरके पुरम और डिफेंस कॉलोनी जैसे इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई या इसकी संभावना बनी रही. इसके अलावा मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, राजीव चौक, द्वारका, दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी देखी गई.

एनसीआर के अन्य शहर भी प्रभावित

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई अन्य शहरों में भी बारिश का असर देखने को मिला. गुरुग्राम में सुबह अचानक हुई बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां भी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं था. अचानक हुई बूंदाबांदी के कारण ठंड और तेज महसूस की गई.

इसके अलावा इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, पलवल और तिजारा में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बहादुरगढ़, करनाल, पानीपत, गोहाना, रोहतक, रेवाड़ी, नंदगांव, खैरथल और कोटपूतली जैसे इलाकों में भी अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश हो सकती है.

तापमान में और गिरावट के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस बारिश के चलते तापमान में और गिरावट आने की आशंका है. पहले से ही शीतलहर की चपेट में चल रहे इलाकों में ठंड का असर और तेज हो सकता है.

कोल्ड डे और शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि 9 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag