आपकी पाकिस्तान से बातचीत होती है क्या? लोकसभा में किसकी ओर इशारा करके बोले शाह
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने अखिलेश यादव और पी. चिदंबरम को घेरते हुए कहा कि देश के पास पाक समर्थित आतंकियों के पुख्ता सबूत हैं. शाह ने सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीति का बचाव किया.

लोकसभा में मंगलवार को उस समय माहौल बेहद गर्म हो गया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर आतंकवाद को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चल रही बहस के दौरान उन्होंने विशेष रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया और एक तीखा सवाल दागा, "क्या पाकिस्तान से आपकी बात होती है?"
विपक्ष पर नरमी के आरोप
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने बार-बार संसद में यह स्पष्ट किया है कि हालिया आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का सीधा हाथ है. उन्होंने कहा, “हमारे पास पक्के प्रमाण हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, लेकिन फिर भी विपक्ष हर बार सवाल उठाता है. क्या विपक्ष पाकिस्तान पर भरोसा करता है या भारत की सरकार पर?” शाह के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष की ओर से तालियों की गूंज सुनाई दी, जबकि विपक्षी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
अखिलेश यादव पर सीधा हमला
जब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बहस के दौरान सरकार से सवाल किया, तो शाह ने मुस्कराते हुए पलटवार किया, “आप बार-बार पाकिस्तान की बात करते हैं, क्या आपकी उनसे बात होती है?” इस सवाल ने सदन में हलचल मचा दी. विपक्ष ने इसे गैर-जरूरी हमला बताया, जबकि सत्ता पक्ष इसे शाह की राजनीतिक चतुराई मानता रहा.
अखिलेश यादव की बोलती बंद! pic.twitter.com/LpSeTRfTmW
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम को भी घेरा
अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत दुख हुआ कि इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने यह पूछा कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे. क्या वे पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं? किसे क्लीन चिट देना चाहते हैं?”
शाह ने कहा कि भारत के पास स्पष्ट प्रमाण हैं—आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी, पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट, और अन्य वस्तुएं बरामद की गईं हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेता पाकिस्तान के बचाव में बयान क्यों दे रहे हैं?
सरकार के रुख का बचाव
अमित शाह ने कहा कि भारत की सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाए हुए है, और सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि भारत अब आतंकियों को बख्शने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान को चुनौती देने का कोई औचित्य नहीं है, खासकर जब तथ्यों के साथ पूरा घटनाक्रम देश के सामने है.


