ईरान में फंसे भारतीयों के लिए आखिरी चेतावनी! 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का सरकार ने दिया सख्त आदेश
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है.

नई दिल्ली: ईरान में तेजी से बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों के लिए बहुत सख्त और तुरंत एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने स्पष्ट कहा है कि ईरान में रह रहे भारतीयों को अब जितनी जल्दी हो सके, देश छोड़ देना चाहिए. उनके पास जो भी साधन उपलब्ध हों, जैसे कमर्शियल फ्लाइट, रोड या अन्य रास्ते, उनका इस्तेमाल करके तुरंत निकल जाएं.
ईरान में बढ़ता तनाव
ईरान में हाल के दिनों में राजनीतिक तनाव, विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं. कई इलाकों में अचानक हिंसा और भीड़भाड़ की स्थिति बन सकती है. ऐसे में भारतीय दूतावास ने चेतावनी दी है कि ईरान में रहने वाले छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक किसी भी तरह की जोखिम न लें. दूतावास ने सलाह दी है कि लोग प्रदर्शन वाली जगहों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों या संवेदनशील इलाकों से पूरी तरह दूर रहें.
24 घंटे के अंदर निकलने की सलाह
दूतावास ने कहा है कि यह समय बहुत गंभीर है और भारतीय नागरिकों को 24 घंटे के अंदर या जितनी जल्दी संभव हो, ईरान छोड़ देना चाहिए. कमर्शियल उड़ानों के अलावा अगर कोई अन्य सुरक्षित रास्ता उपलब्ध हो तो उसका भी उपयोग करें. दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थिति और खराब होने पर निकासी के विकल्प सीमित हो सकते हैं, इसलिए देरी न करें.
इमरजेंसी में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
मुश्किल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए भारतीय दूतावास, तेहरान ने कई इमरजेंसी संपर्क नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं:
- +98 9128109115
- +98 9128109109
- +98 9128109102
- +98 9932179359
इसके अलावा ईमेल पर भी मदद मांगी जा सकती है. इस लिए इस मेल आईडी ( cons.tehran@mea.gov.in) का इस्तेमाल करें. दूतावास ने सभी भारतीयों से अपील की है कि वे तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें और अपनी स्थिति बताएं.
— India in Iran (@India_in_Iran) January 14, 2026
भारतीय नागरिकों के लिए सलाह
यह एडवाइजरी भारतीय नागरिकों के लिए आखिरी चेतावनी की तरह है. सरकार ने साफ कहा है कि अब समय बर्बाद न करें और सुरक्षित तरीके से ईरान से बाहर निकलें. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर और अपडेट जारी किए जाएंगे. भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए सभी को सतर्क रहने और तुरंत कदम उठाने की सलाह दी जाती है.


