score Card

7 दिन, 3 सेक्टर, सैकड़ों गोलियां, LoC पर सातवें दिन भी गोलीबारी

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बीती रात पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर बिना उकसावे के फायरिंग की. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और बिगड़ गए हैं. इस हमले के बाद से पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है. बीते 7 दिनों से पाकिस्तान की तरफ से हर दिन गोलीबारी हो रही है, जिसका भारतीय सेना मजबूती से जवाब दे रही है.

गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू के अखनूर सेक्टर, कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी इलाके में गोलीबारी की. भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब दिया गया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को इससे भारी नुकसान हुआ है.

बिना किसी उकसावे के गोलीबारी

पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी शुरू की है. पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान की सेना कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग कर रही है. बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को भी इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की गई.

भारत ने दी सख्त चेतावनी

भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों और पाकिस्तान के DGMOs (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच हाल ही में बातचीत हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बिना उकसावे के गोलीबारी नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है.

सीजफायर समझौते पर संकट

पाकिस्तान की इन हरकतों से 2003 में हुए संघर्ष विराम (सीजफायर) समझौते पर खतरा मंडराने लगा है. यह समझौता 2021 में दोबारा लागू किया गया था ताकि सीमा पर शांति बनी रहे, लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से इस पर लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.

अमेरिका की चिंता, भारत को समर्थन

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वॉशिंगटन की तरफ से समर्थन देने का भरोसा भी दिया है.

भारत के कड़े फैसले

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना भी शामिल है. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पर फायरिंग तेज कर दी है. हालांकि भारतीय सेना हर बार उसका माकूल जवाब दे रही है.

calender
01 May 2025, 10:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag