देशभर में 6 स्थानों पर ग्रेनेड हमले की योजना, PAK हैंडलर ने तैयार किया था ब्लूप्रिंट ; स्पेशल सेल ने बेनकाब किया साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो दिल्ली, पंजाब और यूपी में ग्रेनेड हमले की योजना बना रहा था. सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भर्ती कर भट्टी ने उन्हें टारगेट की रेकी और हथियार वितरण में शामिल किया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक विदेशी समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर ग्रेनेड हमले की योजना बना रहा था. जांच में सामने आया कि पकड़े गए युवकों के इशारे पर आईएसआई समर्थित पाकिस्तानी हैंडलर शहजाद भट्टी ने यह साजिश रची थी. तीन संदिग्धों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके निशाने पर छह संवेदनशील स्थान थे, जिनमें भीड़भाड़ वाले बाजार, प्रशासनिक भवन और पुलिस स्टेशन शामिल हैं.
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की भर्ती
छह संभावित टारगेट की पहचान और फोरेंसिक जांच
स्पेशल सेल ने संदिग्धों से बरामद मोबाइल, चैट और वीडियो क्लिप्स की जांच में छह संभावित टारगेट की पहचान की. इनमें तीन स्थान पंजाब से जुड़े हैं, दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली में है. पुलिस ने इन जगहों की रेकी, रूट मैप और वीडियो बरामद किए हैं. इन सुरागों के आधार पर दिल्ली, पंजाब और यूपी में संयुक्त छापेमारी जारी है. कई टीमें गुरदासपुर, अमृतसर, बिजनौर और नोएडा में सक्रिय हैं. दो से तीन सदस्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है.
भट्टी का नेटवर्क और फंडिंग तंत्र
पूछताछ में पता चला कि भट्टी सीधे पाकिस्तान में बैठे आईएसआई समर्थित नेटवर्क से जुड़ा है और फंडिंग, हथियार सप्लाई और नई भर्ती का काम संभालता है. पंजाब, दिल्ली और यूपी में इसके लोकल लिंक तलाशे जा रहे हैं. मॉड्यूल का उद्देश्य युवाओं को छोटी रकम के लालच में आतंकी गतिविधियों में शामिल करना और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमले कर देश में अस्थिरता फैलाना था.
गुरदासपुर और यूपी में ग्राउंड ऑपरेटर्स की भूमिका
फिरोजपुर के कोहाला गांव का रहने वाला हरगुनप्रीत सिंह गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हमले की तैयारी में लगा था. उसने अपने साथी के साथ रेकी कर ग्रेनेड और हथियार भट्टी को भेजे. यूपी के बिजनौर का 5वीं पास आसिफ और मध्य प्रदेश के दतिया का विकास प्रजापति भी भट्टी के नेटवर्क से जुड़कर टारगेट की रेकी और विस्फोटक वितरण का काम कर रहे थे. विकास ने अमृतसर टाउन हॉल और गुरदासपुर पुलिस स्टेशन की रेकी की और वीडियो भट्टी को भेजा.
देशभर में सुरक्षा एजेंसियों की सख्त कार्रवाई
जांच एजेंसियों ने कहा कि यह मॉड्यूल पूरी तरह विदेशी संचालित था और इसका उद्देश्य भारत में बड़े पैमाने पर आतंक फैलाना था. दिल्ली, पंजाब और यूपी में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी तेज कर दी है. सभी डेटा और वीडियो का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है और मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


