score Card

India-US Dialogue: भारत और अमेरिका के बीच पांचवीं 'टू प्लस टू' वार्ता, विदेश मंत्री के साथ राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद

India-US Dialogue: भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. दोनों देशों के नेता अक्सर कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा भी होती रहती है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

India-US Dialogue: भारत और अमेरिका के बीच पांचवीं 'टू प्लस टू' वार्ता हुई. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. मीटिंग में एस जयशंकर ने कहा कि 'सितंबर में राष्ट्रपति बिडेन की दिल्ली यात्रा ने हमारे संबंधों के सकारात्मक प्रक्षेपवक्र में बहुत योगदान दिया. जी20 शिखर सम्मेलन में उत्पादक परिणाम सुनिश्चित करने में उनका समर्थन महत्वपूर्ण था.' 

जयशंकर ने कहगा 'आज की बातचीत हमारे संबंधित नेताओं के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी. हम एक साझा वैश्विक एजेंडा का निर्माण करते हुए एक दूरदर्शी साझेदारी का निर्माण कर रहे हैं. आज हमारी चर्चा का मुख्य फोकस इंडो-पैसिफिक क्षेत्र होगा.' 

2+2 डायलॉग में चर्चा

एक बार फिर भारत और अमेरिका 2+2 वार्ता हुई, जिसमें कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई है. अमेरिका और भारत की विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन शामिल हुए. बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,  'रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है. आपकी भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक करीब हैं.' 

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन क्या बोले?

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, 'वैश्विक चुनौतियों के सामने यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र विचारों का आदान-प्रदान करें, समान लक्ष्य खोजें और हमारे लोगों के लिए काम करें. हमने पिछले वर्ष में अपनी प्रमुख रक्षा साझेदारी के निर्माण में प्रभावशाली लाभ कमाया है और इससे हमें शांति और स्थिरता के लिए और भी अधिक योगदान देने में मदद मिलेगी.'

बैठक में कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राजनाथ और लॉयड ऑस्टिन रक्षा और तकनीक पर बात कर सकते हैं. वहीं विदेश मंत्री जयशंकर के पास ब्लिंकन के साथ चर्चा के लिए विशेष वैश्विक मुद्दे हो सकते हैं। इसके अलावा वैश्विक मुद्दों पर भी अहम चर्चा होगी, जिसमें मध्य पूर्व में इजराइल-हमास युद्ध और यूरोप में चल रहे यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा होगी.

calender
10 November 2023, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag