Axiom-4 मिशन का क्रू ISS से करेगा विदाई, पहले तय तारीख से चार दिन देरी से होगी वापसी
भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री अब 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपनी धरती वापसी की यात्रा शुरू करेंगे। NASA ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि Ax-4 मिशन का अनडॉकिंग अब तय समय से चार दिन बाद किया जाएगा। यह बदलाव मौसम और मिशन मैनेजमेंट की समीक्षा के बाद लिया गया है.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्षयात्री अब 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपनी वापसी की यात्रा शुरू करेंगे. NASA ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की. Axiom Space के Ax-4 मिशन का यह क्रू 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था और 28 घंटे के सफर के बाद 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा था.
मूल योजना के अनुसार, चारों अंतरिक्षयात्रियों को 10 जुलाई को लौटना था, लेकिन अब यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के अनुसार उनकी वापसी में कम से कम चार दिन की देरी होगी. इस दौरान वे आईएसएस पर अतिरिक्त वैज्ञानिक शोध और तकनीकी परीक्षणों में भाग ले रहे हैं.
अब 14 जुलाई को होगी पृथ्वी वापसी
NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, हम स्टेशन कार्यक्रम के साथ मिलकर Axiom-4 मिशन की प्रगति पर नज़र रख रहे हैं. हमें इस मिशन को अनडॉक करना है और फिलहाल निर्धारित लक्ष्य 14 जुलाई है."
मिशन में शामिल हैं चार अनुभवी अंतरिक्ष यात्री
Ax-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अनुभवी अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं-
कमांडर पेगी व्हिटसन (अमेरिका)
मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोस्ज़ उज्नास्की-विन्येव्स्की (पोलैंड)
मिशन स्पेशलिस्ट तिबोर कापु (हंगरी)
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट के रूप में कार्यरत हैं. मिशन के दौरान उन्होंने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग और टेक्नोलॉजी परीक्षणों में हिस्सा लिया.
Axiom Space ने दी मिशन अपडेट
Axiom Space के अनुसार, मिशन के अंतिम दिनों में चारों क्रू सदस्यों ने विज्ञान और तकनीक से जुड़ी कई अहम स्टडीज को आगे बढ़ाया है.Axiom ने अपने मिशन ब्लॉग में लिखा, "पिछले कुछ दिनों में कमांडर पेगी व्हिटसन, ग्रुप कैप्टन पायलट शुभांशु 'शक्स' शुक्ला, और मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोस्ज़ 'स्वेव' उज्नास्की-विन्येव्स्की और तिबोर कापु ने वैज्ञानिक अध्ययनों को आगे बढ़ाया है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण और पृथ्वी आधारित नवाचार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं."
पृथ्वी पर उतरने की नई उलटी गिनती शुरू
Ax-4 क्रू का ISS से अनडॉकिंग अब 14 जुलाई को होगा, जिसके बाद वे ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए सुरक्षित पृथ्वी पर उतरेंगे. यह मिशन Axiom Space द्वारा आयोजित एक वाणिज्यिक मानव अंतरिक्ष मिशन है जो NASA और ESA जैसी सरकारी एजेंसियों के सहयोग से चल रहा है.


