अहमदाबाद काइट फेस्टिवल में दिखी भारत-जर्मनी दोस्ती, पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने साथ उड़ाई पतंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में मुलाकात के बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का संयुक्त उद्घाटन किया. इस दौरान दोनों ने खुद पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Shraddha Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिनों गुजरात दौरे पर हैं. आज ही यानी सोमवार सुबह जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भी भारत पहुंचे. यहां उन्होंने अहमदाबाद में पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस खास अवसर पर पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने खुद पतंग उड़ाकर महोत्सव की शुरुआत की. 

अहमदाबाद में हो रहे इस भव्य पतंग महोत्सव में दुनिया के 50 देशों से आए 135 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं. इनमें चिली, कोलंबिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के प्रतिभागी भी शामिल हैं. महोत्सव की खास बात यह रही कि रात के समय भी पतंग उड़ाई गईं, जिसमें एलईडी लाइट्स से सजी रंग-बिरंगी पतंगें लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. यह अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव कुल सात दिनों तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और सांस्कृतिक मेल-जोल का संदेश देंगे.

साबरमती आश्रम पहुंचे पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार सुबह अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. आश्रम भ्रमण के बाद जर्मन चांसलर मर्ज ने अतिथि पुस्तिका में अपने विचार लिखे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की सोच, स्वतंत्रता की शक्ति में उनका भरोसा और हर व्यक्ति की गरिमा में उनकी आस्था आज भी लोगों को प्रेरणा देती है.

भारत के दो दिवसीय दौरे पर मर्ज

गौरतलब है कि जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. अपने प्रवास के दौरान वे गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस बैठक में व्यापार, तकनीक और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा रक्षा सहयोग और ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़ी संभावित साझेदारियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag