score Card

CM को लेकर गुवाहटी जा रही थी Indigo फ्लाइट, बीच रास्ते में हुई डायवर्ट...ये बड़ी वजह आई सामने

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के चलते गुवाहाटी के बजाय अगरतला डायवर्ट कर दिया गया. यह फ्लाइट डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रही थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट बाद में निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना होगी. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Himanta Biswa Sarma flight news : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर जा रही एक फ्लाइट को अचानक रास्ते में ही डायवर्ट करना पड़ा. असम सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रही थी. लेकिन रास्ते में खराब मौसम की वजह से यह फ्लाइट गुवाहाटी की बजाय अगरतला एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दी गई. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...

सभी यात्री सुरक्षित, किसी को कोई नुकसान नहीं
दरअसल, खबरों के अनुसार, विमान में मुख्यमंत्री के साथ अन्य यात्री भी मौजूद थे. राहत की बात यह है कि फ्लाइट में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट को एहतियातन बदला गया ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

पहले भी विमान में आई थी तकनीकी खराबी

यह पहली बार नहीं है जब असम में विमान सेवा से जुड़ी कोई आपात स्थिति बनी हो. इससे चार दिन पहले, यानी बुधवार को, गुवाहाटी से कोलकाता जा रही एलायंस एयर की एक उड़ान को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस गुवाहाटी एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसे तुरंत वापस बुला लिया गया और गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBI) पर 'पूर्ण आपातकाल' की घोषणा करनी पड़ी.

1:42 बजे आपात स्थिति घोषित
विमान ने दोपहर 1:09 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद 1:42 बजे आपात स्थिति घोषित कर दी गई. इसके बाद विमान ने दोपहर 2:27 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें आवश्यक सहायता दी गई. 2:40 बजे आपात स्थिति समाप्त कर दी गई.

लगातार हो रही इन घटनाओं ने विमान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि दोनों मौकों पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. एयरलाइंस और प्रशासन द्वारा त्वरित फैसलों और सावधानी के चलते सभी यात्रियों की जान बच सकी. अब देखना होगा कि विमानन कंपनियाँ सुरक्षा मानकों को लेकर आगे क्या कदम उठाती हैं.

calender
24 August 2025, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag