भारत-सेशेल्स के रिश्तों में नया अध्याय, पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा INS तेग
भारतीय नौसेना का स्टील्थ युद्धपोत INS Teg 26 जून 2025 को सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंच चुका है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग और रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 30 जून तक जारी रहेगी.

INS Teg: भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तेग 26 जून 2025 को दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी तैनाती के तहत सेशेल्स की राजधानी पोर्ट विक्टोरिया पहुंच चुका है. यह दौरा 30 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य भारत और सेशेल्स के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करना और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत बनाना है.
इस बंदरगाह दौरे के दौरान कई रणनीतिक, सांस्कृतिक और सहयोगात्मक गतिविधियां निर्धारित की गई हैं, जो दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच विश्वास और सहभागिता को और गहरा करेंगी.
वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात
आईएनएस तेग के कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान सेशेल्स के वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इनमें सेशेल्स पीपुल्स डिफेंस फोर्स (एसपीडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस, चीफ ऑफ स्टाफ और भारत के उच्चायुक्त (HCI) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, भारतीय नौसेना और एसपीडीएफ के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जहाज पर एक औपचारिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
रक्षा उपकरणों का औपचारिक हस्तांतरण
भारत से लाए गए रक्षा उपकरण और स्पेयर पार्ट्स को आईएनएस तेग की टीम द्वारा सेशेल्स को औपचारिक रूप से सौंपा जाएगा. यह कदम दोनों देशों के रक्षा सहयोग को व्यावहारिक रूप से और सुदृढ़ करेगा.
योग सत्र और सांस्कृतिक आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम "वन अर्थ, वन हेल्थ" के अंतर्गत, जहाज पर एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र में एसपीडीएफ के प्रतिनिधि, भारतीय प्रवासी समुदाय और आईएनएस तेग के चालक दल हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा, एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी जहाज पर किया जाएगा, जिसमें भारत के उच्चायुक्त, सेशेल्स के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस, एसपीडीएफ अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
आम नागरिकों के लिए जहाज का दौरा
आईएनएस तेग को आम नागरिकों के लिए भी खोला जाएगा, जिससे स्थानीय लोग भारतीय नौसेना की क्षमताओं और उसकी वैश्विक भूमिका को नजदीक से समझ सकें.
सेशेल्स राष्ट्रीय दिवस पर परेड में भागीदारी
29 जून 2025 को सेशेल्स के 49वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, आईएनएस तेग का एक मार्चिंग कंटिंजेंट और भारतीय नौसेना का प्रसिद्ध बैंड परेड में हिस्सा लेंगे. परेड के दौरान जहाज के साथ आए हेलिकॉप्टर द्वारा फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा.
संयुक्त समुद्री निगरानी अभियान
बंदरगाह दौरे के समापन के बाद, 30 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच, आईएनएस तेग सेशेल्स कोस्ट गार्ड (SCG) के कर्मियों को सवार कर एक संयुक्त विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) निगरानी अभियान चलाएगा. इसका उद्देश्य अवैध, बिना सूचना और बिना विनियमन (IUU) वाली मछली पकड़ने की गतिविधियों पर रोक लगाना और वैश्विक समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.
इस मिशन के बाद, आईएनएस तेग अगले तैनाती चरण के लिए प्रस्थान करेगा.
यह दौरा भारत और सेशेल्स के बीच समुद्री सुरक्षा साझेदारी को एक नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


